फैंस की भीड़ ने बिगाड़ी उर्फी जावेद की तबीयत, एक्ट्रेस का हुआ ऐसा हाल, देखकर लोग बोले- 'आप रो क्यों रही हैं'

बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट और टीवी अभिनेत्री उर्फी जावेद काफी सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह अक्सर मुंबई सड़कों पर स्पॉट होती रहती हैं. जहां वह पैपराजी के कैमरे के सामने पोज देती रहती हैं. उर्फी जावेद की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
उर्फी जावेद
नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट और टीवी अभिनेत्री उर्फी जावेद काफी सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह अक्सर मुंबई सड़कों पर स्पॉट होती रहती हैं. जहां वह पैपराजी के कैमरे के सामने पोज देती रहती हैं. उर्फी जावेद की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. यही वजह है वह जब भी अपने घर से निकलती हैं तो फैंस की भीड़ उन्हें घेर लेती है. बहुत से फैंस उर्फी जावेद के साथ अपनी तस्वीरें भी क्लिक करवाती रहती हैं. अभिनेत्री भी अपने फैंस का पूरा सम्मान करते हुए उनके साथ तस्वीरें क्लिक करवाती हैं. 

इस बीच उर्फी जावेद की फैंस की वजह से तबीयत खराब हो गई है. फैंस की भीड़ की वजह से उन्हें डिहाइड्रेशन की परेशानी हो गई है. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर voompla ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो उर्फी जावेद को डिहाइड्रेशन से परेशान होती दिखाई दे रही है. वीडियो में वह येल्लो कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. वहीं फैंस की भीड़ उन्हें घेरे हुए है. 

Advertisement

फैंस की भीड़ की वजह से उर्फी जावेद को डिहाइड्रेशन की परेशानी हुई है. वीडियो में वह काफी घबराई दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेत्री के फैंस वीडियो पर कमेंट कर अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट कर लिखा, 'आप रो क्यों रही हैं.' दूसरे फैन ने लिखा, 'जल का सेवन कीजिए.' इनके अलावा और भी कई फैंस ने कमेंट कर उर्फी जावेद के लिए अपनी चिंता जाहिर की है. 

Advertisement

मुंबई: सनी लियोनी एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट, क्लिक कराई फोटोज

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Chandrababu Naidu और Nitish Kumar को BJP कैसे लाइन पर ले आई?