1994 में सबसे मशहूर था दूरदर्शन का ये सीरियल, कहानी ही नहीं टाइटल सॉन्ग ने भी जीत लिया था दिल, देखें चंद्रकांता का ये मशहूर गाना

इस सीरियल की कहानी के साथ ही इसका टाइटल ट्रैक भी दर्शकों के जेहन में एकदम ताजा है. इसे एक बार सुन लें तो आप भी गुनगुनाएं बिना नहीं रह पाएंगे. यूट्यूब पर इस गाने को 25 लाख से अधिक बार देखा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस गाने को सुन क्या आपको भी होता है नॉस्टेलजिया
नई दिल्ली:

‘चंद्रकांता की कहानी, ये माना है पुरानी, ये पुरानी होकर भी लगे कितनी सुहानी'.. ये गाना पढ़ और सुन कर आप भी उस दौर में खो गए होंगे जब दूरदर्शन पर चंद्रकांता नाम का वह शो आता था, जिसने इतिहास गढ़ दिया. इस सीरियल की कहानी के साथ ही इसका टाइटल ट्रैक भी दर्शकों के जेहन में एकदम ताजा है. इसे एक बार सुन लें तो आप भी गुनगुनाएं बिना नहीं रह पाएंगे. यूट्यूब पर इस गाने को 25 लाख से अधिक बार देखा गया है.

यादगार है ये गाना

विजयगढ़ की राजकुमारी चंद्रकांता और नौगढ़ के राजकुमार की प्रेम कहानी ‘चंद्रकांता' जब टीवी स्क्रीन पर नजर आयी तो ये न केवल सुपरहिट साबित हुई बल्कि लोगों के दिलों में अपना घर बना लिया. साल 1994 में शुरू हुआ ये 1996 तक चला लेकिन इसकी यादें आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं. 1888 में आई देवकीनंदन खत्री के उपन्यास ‘चंद्रकांता' पर आधारित इस टीवी सीरियल की कहानी तो कमाल की थी, ही इसका टाइटल ट्रैक भी धांसू था. ये गाना इतना पसंद किया गया कि इसे सुनकर लोग आज भी उस दौर में खो जाते हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी