'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' के आगामी वीकेंड के एपिसोड में शनिवार को शेरशाह के कलाकार कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), और रविवार को बॉलीवुड की स्वीटहार्ट नीतू कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी का स्वागत किया जाएगा. इस दौरान, जहां सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी फिल्म से जुड़े कुछ अनुभव बताए और इसकी सफलता को एंजॉय किया, वहीं दूसरी ओर नीतू कपूर पूरा समय अपनी बेटी रिद्धिमा के साथ हंसती नजर आएंगी. लेकिन मजा उस समय आया जब कपिल शर्मा के शो में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सिद्धू शब्द बोला. इसे लेकर कॉमेडी किंग ने बॉलीवुड एक्टर को यह चेतावनी दे डाली.
पाकिस्तान के इस पूर्व क्रिकेटर की 12 दिन क्वारंटीन में रहने के बाद हुई ऐसी हालत, पहचानें कौन है ये
'गदर 2' को लेकर तैयारियां जोरों पर, डायरेक्टर अनिल शर्मा से मिलीं अमीषा पटेल
'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' में कपिल शर्मा सिद्धार्थ मल्होत्रा से कहते हैं कि फिल्म 'शेरशाह (Shershaah)' में शेरशाह आपका कोड नेम होता है, रियल लाइफ में कभी आपने कोई कोड नेम रखा है. सिद्धार्थ मल्होत्रा जवाब देते हैं, 'सिड, सिद्धू...' इस पर कपिल शर्मा कहते हैं, 'सिद्धू मत कहना, सिद्धू ना बोलना, उनको बहुत डर लगता है.' कपिल शर्मा के यह कहते ही वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे. इस तरह नवजोत सिंह सिद्धू का जिक्र एक बार फिर शो में होने लगा है.