The Kapil Sharma Show के फैन्स का इंतजार हुआ खत्म, मजबूत टीम के साथ वापस लौटा शो- देखें Video

Tha Kapil Sharma Show: 'द कपिल शर्मा शो' के बंद होने से सभी फैंस काफी निराश हुए थे. वहीं एक बार फिर कपिल अपनी मजबूत टीम के साथ वापस आ रहे हैं.फैंस इसके टेलीकास्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
The Kapil Sharma Show: लौट रहा है द कपिल शर्मा शो
नई दिल्ली:

टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो जो दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देता है. जो रोते हुए लोगों को भी हंसना सिखा देता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं, 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) की जो अब फिर से आपके चेहरे की हंसी लेकर लौट रहा है. हाल ही में एक प्रोमो लॉन्च हुआ है जिसमें सभी कॉमेडियन्स फॉम में एंट्री लेते नजर आ रहे हैं. शो के जारी किए गए प्रोमो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma), कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek), अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh), कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर, सुदेश लहरी और भारती सिंह (Bharti Singh) नजर आ रहे हैं. 

Netflix Top 10: नेटफ्लिक्स की इन 10 फिल्मों और वेब सीरीज का चला जादू, जॉम्बी से लेकर हॉरर की धूम

Advertisement

Priya Prakash Varrier Dance Video: प्रिया प्रकाश ने साड़ी में रूस में किया डांस, देखें वीडियो

मजबूत टीम के साथ फिर लौट रहे हैं कपिल शर्मा 
'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' के बंद होने से सभी फैंस काफी निराश हुए थे. वहीं एक बार फिर कपिल अपनी मजबूत टीम के साथ वापस आ रहे हैं. इस वीडियो को भारती सिंह ने शेयर करते हुए लिखा है, 'हम बहुत जल्द वापस आ रहे हैं.' अब फैंस के इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं. बता दें कि जारी किए गए इस प्रोमो में सुमोना चक्रवर्ती नजर नहीं आ रही हैं. वहीं फैंस कमेंट कर उनके शो में होना का कंफर्मेंशन ले रहे हैं. याद दिला दें की सुमोना का किरदार डॉक्टर गुलाटी के साथ खास पसंद किया गया था वहीं सुमोना और कपिल की नोकझोक फैंस को काफी पसंद आती थी. उन्होंने सरला बन लोगों का दिल जीत लिया था. 

Advertisement

Nia Sharma Dance Video: निया शर्मा ने शाहरुख खान के 'चक दे' सॉन्ग पर किया डांस, देखें वीडियो

Advertisement

लेडी सुपरस्टार Nayanthara का नया धमाका, OTT पर रिलीज हो रही थ्रिलर से हो जाएंगे रोंगटे खड़े

फरवरी 2021 को बंद हुआ था शो
खबरें ऐसी भी आ रही हैं कि 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) 21 अगस्त को टेलीकास्ट किया जाएगा. इस सिलसिले में बीते दिनों कपिल शर्मा, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह की मीटिंग भी हुई थी. बता दें कि जाना माना यह शो फरवरी 2021 को बंद हुआ था. इसी दौरान कपिल शर्मा दूसरी बार पिता बने थे. वे पिछले कुछ महीनों से पेरेंट्स हुड पीरियज एंजॉय कर रहे हैं 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Accident: नशे में धुत्त पिकअप चालक ने कुचले एक दर्जन से ज्यादा लोग, 5 की मौत |Damdaha