रोते-रोते इस एक्ट्रेस के साथ हुआ हादसा, लेटने के चक्कर में गिर गईं सोफे से

बॉलीवुड और टीवी के कई सितारे अक्सर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से छाए रहते हैं. सितारों की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती रहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अभिनेत्री सुरभि ज्योति
नई दिल्ली:

बॉलीवुड और टीवी के कई सितारे अक्सर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से छाए रहते हैं. सितारों की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती रहती हैं. इन दिनों टीवी की मशहूर अभिनेत्री सुरभि ज्योति का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उनके साथ हैरान कर देने वाला हादसा होता दिखाई दे रहा है. फैंस वीडियो को देखकर चिंता भी जाहिर कर रहे हैं. सुरभि ज्योति को टीवी की नागिन भी कहा जाता है. 

सुरभि ज्योति सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर अपनी खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. सुरभि ज्योति के फैंस उनकी वीडियो को भी खूब पसंद करते रहते हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फनी वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह अपने सोफे से गिरती हुई दिखाई दे रही हैं. 

Advertisement

सुरभि ज्योति के वीडियो में पीछे से रोने की आवाज आ रही है. वह रोते हुए सोफे पर लेटने की कोशिश करती हैं, लेकिन वह गलती से सोफे की दूसरी तरफ जाकर गिर जाती हैं. सुरभि ज्योति ने अपने इस फनी वीडियो को शेयर करते हुए खास कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा, 'मेरे साथ बहुत बार होता है.' सोशल मीडिया पर सुरभि ज्योति का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisement

अभिनेत्री के फैंस वीडियो को पसंद कर रहे हैं और कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ फैंस ने कमेंट कर सुरभि ज्योति से पूछा है कि उन्हें कही चोट तो नहीं लगी. एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट में लिखा, 'प्लीज ऐसा कोई काम मत कीजिए जिससे आपको चोट लगे.' दूसरे ने लिखा, 'थोड़ा धीरे गिरना था न, चोट लग जाती.' इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किए हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
ICC Champions Trophy Final: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद क्यों Pakistan ने भी माना इंडिया का लोहा?