एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाएंगे 'डॉक्टर गुलाठी', इस मशहूर कॉमेडी शो में आएंगे नजर

सुनील ग्रोवर टीवी और बॉलीवुड के उन सितारों में से एक हैं जिन्हें दर्शक दोनों जगह पसंद करते हैं. वह द कपिल शर्मा शो में डॉक्टर गुलाठी सहित अन्य रोल कर काफी मशहूर हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
सुनील ग्रोवर
नई दिल्ली:

सुनील ग्रोवर टीवी और बॉलीवुड के उन सितारों में से एक हैं जिन्हें दर्शक दोनों जगह पसंद करते हैं. वह द कपिल शर्मा शो में डॉक्टर गुलाठी सहित अन्य रोल कर काफी मशहूर हो चुके हैं. दर्शकों ने सुनील ग्रोवर के डॉक्टर गुलाठी वाले किरदार को खूब पसंद किया था. इतना ही नहीं कुछ दर्शक तो आज भी उन्हें डॉक्टर गुलाठी के नाम से पहचानते हैं. अब एक बार फिर से दिग्गज कॉमेडियन अपने इस किरदार में छोटे पर्दे को हंसाते हुए दिखाई देने वाले हैं. लेकिन इस बार सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा के शो में नहीं बल्कि शेखर सुमन और अर्चना पूरण सिंह के कॉमेडी शो इंडियाज लाफ्टर चैंपियन में नजर आएंगे. 

शो से जुड़ा उनका एक वीडिया प्रोमो भी सामने आया है. सोनी टीवी चैनल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंडियाज लाफ्टर चैंपियन का एक वीडियो प्रोमो जारी किया है. इस प्रोमो में सुनील ग्रोवर को डॉक्टर गुलाठी के लुक और किरदार में देखा जा सकता है. वह  शेखर सुमन और अर्चना पूरण सिंह के शो में हाथ में ब्लू कलर की बाल्टी लिए डॉक्टर गुलाठी बन एंट्री लेते हैं. 

Advertisement

इंडियाज लाफ्टर चैंपियन में पहुंकर सुनील ग्रोवर शेखर सुमन और अर्चना पूरण सिंह के साथ काफी मस्ती मजाक करते है. इतना ही नहीं वह शो में अपने शानदार पंच से सभी दर्शकों को खूब हंसाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर इंडियाज लाफ्टर चैंपियन का यह वीडियो प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है. सुनील ग्रोवर के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Advertisement

मुंबई में 'द ग्रे मैन' के प्रीमियर में धनुष, विक्की कौशल सहित नजर आए ये बड़े सितारे

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: Sheikh Hasina की वापसी को लेकर Bangladesh Government ने भारत सरकार को भेजी चिट्ठी