श्वेता तिवारी ने अर्जुन बिजलानी संग 'आफरीन आफरीन' सॉन्ग पर यूं किया डांस, Video ने मचाई धूम

श्वेता तिवारी और अर्जुन बिजलानी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो मे दोनों 'आफरीन आफरीन' सॉन्ग पर जबरदस्त झूमते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
श्वेता तिवारी ने अर्जुन बिजलानी संग 'आफरीन आफरीन' सॉन्ग पर यूं किया डांस, Video ने मचाई धूम
श्वेता तिवारी और अर्जुन बिजलानी का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए पहचानी जाती हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. वहीं सोशल मीडिया पर अकसर उनके फोटो और वीडियो देखने को मिल जाते हैं. हालही में उनका एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो अभिनेता अर्जुन बिजलानी के संग जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. दरअसल ये वीडियो राहुल वैद्य और दिशा परमार के रिसेप्शन पार्टी का है, जहां सभी सेलेब्स उनकी खुशी में शामिल हुए थे. 

श्वेता तिवारी और अर्जुन बिजलानी का वीडियो

बीते शुक्रवार राहुल वैद्य और दिशा परमार शादी के बंधन में बंध गए हैं. जिसकी कल शाम रिसेप्शन पार्टी थी. जिसमें टीवी जगत के कई बड़े सितारें शामिल हुए थे. इसी दरम्यान श्वेता तिवारी और अर्जुन बिजलानी भी पार्टी में नजर आए. पार्टी श्वेता तिवारी और अर्जुन बिजलानी ने खूब मस्ती और डांस भी किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, दोनों 'आफरीन आफरीन' सॉन्ग पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों का अंदाज काफी शानदार अलग रहा है. उनका ये वीडियो फैन पेज पर शेयर किया है. जो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

श्वेता तिवारी का करियर

बता दें, श्वेता तिवारी आखिरी बार सोनी टीवी पर आने वाले शो 'मेरे डैड की दुल्हन' में नजर आई थीं. श्वेता तिवारी ने अभिनय की शुरुआत टीवी के फेमस सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से की थी, जिसके जरिए उन्हें खूब लोकप्रियता भी हासिल हुई थी. इसके बाद से ही उन्हें टेलीविजन की दुनिया में प्रेरणा के नाम से जाना जाता है. श्वेता तिवारी मशहूर धारावाहिक 'बिग बॉस 4' की विजेता भी रह चुकी हैं. अब जल्द ही वो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में नजर आने वाली हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final: भारत की जीत के लिए देश कर रहा दुआ, क्या होगी कबूल ? Ind VS NZ