
'श्रीमान श्रीमती फिर से' में दोनों पड़ोसी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सोनी सब पर आएगी ये सीरीज
बरखा बिष्ट हैं लीड कैरेक्टर
सुरेश मेनन भी आएंगे नजर
कपिल शर्मा के नए शो Family Time With Kapil Sharma का खुल गया राज, ये 5 बातें आईं सामने
'पड़ोसी से प्यार' की कहानी पर आधारित यह शो दो पड़ोसियों की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमता है. जहां दोनों पुरुषों को एक-दूसरे की पत्नी को देखकर कुछ-कुछ होता है. दोनों एक दूसरे की बीवियों को इम्प्रेस करने की कोशिश में लग रहते हैं. उनकी बेवजह की कोशिशों और उम्मीदों के कारण कॉमेडी का जबरदस्त छौंक लगता है. बीते जमाने का यह हिट शो दूरदर्शन पर प्रसारित होता था, जिसमें जतिन कनाकिया (केशव), राकेश बेदी (दिलरूबा), अर्चना पूरन सिंह (प्रेमा) और दिवंगत रीमा लागू (कोकी) मुख्य भूमिकाओं में थे.
जब दयाबेन ने जेठालाल की नाक पर दे मारा था बेलन, जानें दिशा वकाणी से जुड़ी 6 दिलचस्प बातें
इस नये वर्जन में केशव कुलकर्णी का मुख्य किरदार समीर शाह निभा रहे हैं, वह एक झगलाड़ू, दिलफेंक और संदिग्ध किस्म का इंसान है. केकू जी के नाम से ज्यादा पुकारे जाने वाले केशव, हर किसी की आलोचना करते रहते हैं, उसमें उनकी पत्नी, बॉस और उनका पड़ोसी दिलरूबा शामिल है. हालांकि, अपने पड़ोसी की पत्नी, अभिनेत्री प्रेमा शालिनी के आस-पास होने से उसका प्यार हिलोंरे मारने लगता है. प्रेमा का किरदार बरखा बिष्ट निभा रही हैं. केशव की पत्नी कोकिला एक शर्मीली, सौम्य, होशियार और सीधी बात कहने वाली गृहिणी है. उसकी संस्कारी सुंदरता की तारीफ को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, खासतौर से दिलरूबा के लिए. दिलरूबा की भूमिका में हैं सुरेश मेनन. कोकिला के खूबसूरत किरदार को निभाने के लिये सुचेता खन्ना ने दिवंगत रीमा लागू से प्रेरणा ली है.
Video: जब कपिल शर्मा ने लगाया फोन तो अजय देवगन बोले- आपकी कॉल प्रतीक्षा में है...
इस तरह इस शो में कॉमेडी का जबरदस्त छौंक लगने वाला है क्योंकि बीवियों को इम्प्रेस करने की कोशिश के अलावा और भी कई तरह के क्लैश इस कॉमेडी सीरीज में नजर आने वाले हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं