शाइनी दोशी ने दोस्त संग अतरंगी स्टाइल में 'मणिके मागे हिथे' सॉन्ग पर किया डांस, वायरल हुआ Video

टीवी की फेमस अभिनेत्री शाइनी दोशी इन दिनों  सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. हालही में उन्होंने अपना एक डांस वीडियो फैन्स के साथ शेयर किया है. इस वीडियो में वो 'मणिके मागे हिथे' सॉन्ग पर डांस कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
शाइनी दोशी ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

टीवी की फेमस अभिनेत्री शाइनी दोशी इन दिनों  सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. आए दिन अभिनेत्री के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अपने मालदीव वेकेशन की हॉट फोटो शेयर की थी, जो काफी वायरल हुई थी. अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो अपनी डांस पार्टनर के साथ ट्रेंड में चल रहे सॉन्ग 'मणिके मागे हिथे' पर जबरदस्त डांस कर रही हैं. इस डांस वीडियो को उनके फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

शाइनी दोशी ने अपना ये डांस वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'Dancing Is Like Dreaming With Your Feet'. इस वीडियो में उनके लुक की  बात करें तो उन्होंने येलो और क्रीम कलर की खूबसूरत सी साड़ी पहनी हुई है. इस वीडियो में उनका लुक काफी शानदार लग रहा है. इस वीडियो को उनके फैन्स द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है.

Advertisement

बता दें कि शाइनी ने एक लंबे चले रिलेशनशिप के बाद इसी साल जुलाई में लवेश खैरजानी के साथ शादी कर ली. शाइनी को इन दिनों टेलीविजन सीरियल पांड्या स्टोर में लीड रोल में देखा जा रहा है. फैंस शो में शाइनी के किरदार धरा को खूब पसंद कर रहे हैं. ये शो घर-घर पहुंच रहा है और शाइनी लोगों के दिलों तक. हालांकि टीवी की संस्कारी बहू धरा को समंदर किनारे बिकिनी में देख लोग दंग हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: भारत का प्रहार, 7 Indian MP की टीम करेगी Pakistan के आतंकी चेहरे को करेगी बेनकाब