Shefali Jariwala मालदीव में ले रहीं वेकेशन का मजा, शेयर की ग्लैमरस Photos

शेफाली ने अपने इंस्टाग्राम पर हाल में कुछ तस्वीरें शेयर की है. तस्वीरों में शेफाली बेहद ग्लैमरस नजर आ रही है. ‘throw back Thursday’ कैप्शन के साथ शेयर की गई तस्वीरों में शेफाली समुद्र किनारे किसी आलीशान रिजॉर्ट वेकेशन एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शेफाली जरीवाला ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

बिना कोई फिल्म किए रातों-रात बॉलीवुड में मशहूर हो जाना कम ही लोगों को नसीब होता है. शेफाली जरीवाला उन्हीं खुशकिस्मत लोगों में से एक है. 'कांटा लगा' गाने से शेफाली की किस्मत रातों-रात बदल गई थी. आज भी शेफाली की पहचान कांटा लगा गर्ल के रूप में ही की जाती है. शेफाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल में कुछ तस्वीरें शेयर की है. तस्वीरों में शेफाली बेहद ग्लैमरस नजर आ रही है. ‘throw back Thursday' कैप्शन के साथ शेयर की गई तस्वीरों में शेफाली समुद्र किनारे किसी आलीशान रिजॉर्ट वेकेशन इंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं. 

शेफाली जरीवाला ट्रैवलिंग की बहुत शौकीन है. इस बार शेफाली ने throwback Thursday कैप्शन के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरों को पोस्ट करने के साथ है ‘हैशटेग Maldives' भी लिखा है. शेफाली की इन खूबसूरत तस्वीरों को देखकर फैन्स भी ‘kina sohna tainu rab ne banaya' और ‘Most beautiful'  जैसे कमेंट कर बता रहे है कि उन्हें तस्वीरें कितनी पसंद आई हैं. शेफाली ने अपनी Maldives वेकेशन की तीन फोटो को पोस्ट किया है. जिन्हें देखकर लग रहा है कि शेफाली समुद्र किनारे बने किसी हट में बैठकर नेचर को एन्जॉय कर रही है. 

Advertisement

बॉलीवुड का तो पता नहीं लेकिन शेफाली सोशल मीडिया की दुनिया में खासा सक्रिय हैं. अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट कर चर्चा में बनीं रहने वाली शेफाली जरीवाला को बॉलीवुड में पहचान कांटा लगा गाने के बाद मिली थी. साल 2002 में कांटा लगा गाने का म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ था. रिलीज होते ही यह गाना ब्लॉकबस्टर बन गया और शेफाली रातों रात स्टार बन गई थी. हालांकि जैसे ही शेफाली जरीवाला के पापा को इस गाने के बारे में पता चला तो वे नाराज हो गए थे, लेकिन उसके बाद शेफाली अपने पिता को मनाने में कामयाब रहीं थी. जिसके बाद एक्ट्रेस ने ‘नच बलिए 5' और ‘बिग बॉस सीजन 13' में भी काम किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hindenburg Research Firm के CEO ने किया एलान, बंद होगी रिसर्च कंपनी | Breaking News