हर घर में पसंद किया जाने वाला फेमस टीवी शो "ससुराल सिमर का" (Sasural Simar Ka ) एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहा है. कलर्स टीवी अपने इस हिट शो का दूसरा सीजन जल्द ही ला रहा है. जिसमें दीपिका कक्क्ड़ (Dipika Kakar) फिर नए किरदार में नज़र आएंगी. इसी के साथ शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) भी शो में एंट्री करेंगे.
कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए बताया है कि, टीवी जगत का पॉपुलर शो "ससुराल सिमर का" (Sasural Simar Ka ) के सीजन-2 को जल्द ही प्रसारित किया जाएगा. शेयर किए गए वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है "एक बार सिमर और माताजी आ रहे हैं करने एक आदर्श बहू की खोज". जिसे देख दर्शक काफी उत्साहित हैं. इस धारावाहिक में सबसे पॉपुलर हैं माताजी जिनका किरदार निभाया है, जयती भाटिया (Jayati Bhatia) ने. जो 'ससुराल सिमर का (Sasural Simar Ka)' के सीजन-2 में भी दिखाई देंगी. जयती भाटिया (Jayati Bhatia) के रोल ने धारावाहिक को काफी प्रसिद्धि दिलाई है. इस बार वह दोगुने उत्साह के साथ इसमें हिस्सा ले रहीं हैं.
धारावाहिक के दूसरे सीजन में एक ट्विस्ट है. इसमें दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) तो होंगी लेकिन सिमर के लीड रोल में नहीं. इस सीजन में कई नए पात्रों को जोड़ा गया है. कहानी में बदलते जमाने के साथ कई सारे बदलाव किए गए है. जिसके चलते इस बार सिमर का लीड रोल निभाने राधिका मुथुकुमार (Radhika Muthukumar) ने शो में इंट्री ली हैं. इसी के साथ आकाश जग्गा भी सीजन 2 में महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे