सलमान खान अब होस्ट नहीं करेंगे बिग बॉस ? जानें क्या है वजह

अब सलमान खान बिग बॉस की होस्टिंग छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. हालांकि इस सीजन में फैंस ने कंटेस्टेंट्स के साथ सलमान खान के सामान्य व्यवहार में बदलाव देखा है. पिछले सीजन की तुलना में घर के सदस्यों के साथ उनका जुड़ाव कम उत्साहपूर्ण लगता है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान अब होस्ट नहीं करेंगे बिग बॉस ?
नई दिल्ली:

सुपरस्टार सलमान खान जो पिछले एक दशक से बिग बॉस का चेहरा बन गए हैं. वह बिग बॉस 18 की होस्टिंग कर अपना दबदबा बनाए हुए हैं. शो में उनकी मौजूदगी ने काफी लोकप्रियता हासिल की है. अपने चुंबकीय करिश्मे के साथ सलमान देशभर में लाखों दर्शकों को आकर्षित करते रहे हैं और बिग बॉस को भारत के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक के रूप में बनाए रखने में सक्षम रहे हैं. लेकिन अब सलमान खान बिग बॉस की होस्टिंग छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. 

हालांकि इस सीजन में फैंस ने कंटेस्टेंट्स के साथ सलमान खान के सामान्य व्यवहार में बदलाव देखा है. पिछले सीजन की तुलना में घर के सदस्यों के साथ उनका जुड़ाव कम उत्साहपूर्ण लगता है, जिसमें बातचीत के कम पल और दर्शकों की ओर से पसंद किए जाने वाले सिग्नेचर “रोस्टिंग” कम होता जा रहा है. वहीं ग्लैम वर्ड टॉक ने दावा किया है कि अब सलमान खान बिग बॉस होस्ट नहीं करेंगे.ग्लैम वर्ड टॉक ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा,'बिग बॉस के होस्ट के तौर पर यह सलमान खान का आखिरी सीजन है, इसलिए उनका जन्मदिन एक जर्नी वीडियो और उनके परिवार के सदस्यों के साथ बड़े स्तर पर मनाया जाएगा. लाफ्टर शेफ 2 को प्रमोट करने के लिए वीकेंड का वार पर रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य नजर आएंगे.'

Advertisement

हालांकि की इसको लेकर ना तो सलमान खान और ना ही बिग बॉस के मेकर्स ने अपनी तरफ से कोई बयान किया है. सलमान खान का जन्मदिन आगामी वीकेंड का वार में एक भव्य सेगमेंट के साथ मनाया जाएगा, जिसमें उनकी यात्रा का वीडियो और उनके भाई और भतीजे अरहान और निरवान सहित उनके परिवार के सदस्य शामिल होंगे. जबकि इन अफवाहों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, यह पहली बार नहीं है कि इस तरह की अटकलें सामने आई हैं. हर सीजन में, इसी तरह के दावे किए गए हैं, लेकिन सलमान खान अपनी शानदार होस्टिंग के साथ वापस आकर अफवाहों को शांत कर देते हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Passes Away: देश की आर्थिक क्रांति के जनक मनमोहन नहीं रहे