Bigg Boss 19 News: बिग बॉस 19 के सेट पर लौटे सलमान, 'घरवालों की सरकार' के साथ धमाकेदार वापसी, जानें कब और कहां देख पाएंगे शो

Bigg Boss 19 News: जानें कब और कहां देख सकेंगे सलमान खान का रियलिटी बिग बॉस 19.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bigg Boss 19 News: 24 अगस्त को होगा बिग बॉस 19 का प्रीमियर
नई दिल्ली:

Bigg Boss 19 News: टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 के प्रमोशनल रंग चढ़ गए हैं. शो के लोकप्रिय होस्ट सलमान खान को हाल ही में बिग बॉस के सेट पर देखा गया, जिसने फैंस और दर्शकों में उत्साह की लहर दौड़ा दी है. इस बार का थीम 'घरवालों की सरकार' बताया जा रहा है, जिसमें घर के सदस्य बड़ी भूमिका निभाएंगे और घर का सत्ता समीकरण अलग तरह से दिखेगा. सलमान की उपस्थिति ने सेट पर ऊर्जा और दमखम दोनों बढ़ा दिए. सलमान ने अपने ट्रेडमार्क अंदाज में कैमरे के सामने पो दिए और मीडिया से भी थोड़ी बातचीत की, जिससे साफ हुआ कि वे नए सीजन को लेकर पूरी तरह तैयार हैं. 

प्रोडक्शन टीम ने भी दर्शकों के लिए कई सरप्राइज तैयार किए हैं और बता रहे हैं कि इस बार खेल, राजनीति और मनोरंजन का अनूठा मिश्रण देखने को मिलेगा. शो की लगातार बहुप्रतीक्षित धमाकेदार शुरुआत के लिए तारीख निर्धारित कर दी गई है. बिग बॉस 19 का प्रीमियर 24 अगस्त को होगा. यह JioCinema/JioHotstar पर रात 9 बजे और कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे प्रसारित किया जाएगा. प्रीमियर एपीसोड में सलमान की एंट्री और नए घरवालों की झलक दिखाई जाएगी, जिससे दर्शकों को अगले कई हफ्तों तक चलने वाली टीआरपी जर्नी की झलकियां मिलेंगी.

टेलीविजन और सोशल मीडिया पर पहले ही चर्चा तेज है. फैंस सोशल हैंडल्स पर #BiggBoss19, #JioHotstar और #GharwalokiSarkaar जैसे हैशटैग के साथ उत्साह व्यक्त कर रहे हैं. शो के निर्माता और चैनल उम्मीद कर रहे हैं कि सलमान के प्रभाव और नए थीम के कारण यह सीजन दर्शकों के बीच बड़ा ट्रैक रिकॉर्ड बनाएगा. जो लोग रियलिटी ड्रामा और सेलिब्रिटी कॉन्फ्लिक्ट देखने पसंद करते हैं, उनके लिए 24 अगस्त की रात खास बनी हुई है. 

Featured Video Of The Day
Mumbai Potholes: मुंबई-गोवा हाइवे पर गड्ढे ही गड्ढे ! Ground Report से समझें हालात | X Ray Report
Topics mentioned in this article