रुपाली गांगुली हुईं हाई हिल्स से परेशान, वीडियो में शेयर किया अपना दर्द...Video वायरल

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)  ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्हें अपनी हाई हिल्स से काफी दुखी देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रुपाली गांगुली का लेटेस्ट वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

टेलीविजन का सबसे प्रचलित सीरियल 'अनुपमा' में मुख्य किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) इन दिन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. अनुपमा में अपने अभिनय से रुपाली काफी फेमस हो चुकी हैं. फैन्स उनके इस किरदार को काफी पसंद करते हैं. इतना ही नहीं रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अपने फोटो और डांस वीडियो के जरिए भी अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं. उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते नजर आते हैं. हालही में उन्होंने अपना एक और मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी हाई हिल्स से काफी परेशान नजर आ रही हैं.

वीडियो में रुपाली गांगुली का छलका दर्द

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया शेयर  किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) एक चेयर पर बैठी हुई हैं और अपने दोनों हाथों में हाई हिल्स पकड़ी हुई हैं. साथ ही 'तुम दोनों ने मिलकर जान मेरी ले ली' गाने पर एक्सप्रेशंस देते हुए पाना दर्द दिखा रही हैं. साथ ही वीडियो में उन्हें अपने पैर दबाते हुए भी देखा जा सकता है. वहीं वीडियो कैप्शन में उन्होंने लिखा है 'Inn dono ne milkar, jaan meri le ..something every girl can surely relate to'. फैन्स भी उनके इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

इन सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं रुपाली

बता दें, रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने 2000 में टीवी सीरियल 'सुकन्या' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो 'कहानी घर-घर की', 'संजीवनी' जैसे कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल वो 'अनुपमा' में मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं. शो में उनके किरदार को फैन्स खूब पसंद करते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?