रुपाली गांगुली ने गौरव खन्ना संग 'Ek Main Aur Ek Tu' सॉन्ग किया डांस, फैन्स बोले- कमाल की जोड़ी है आपकी...

स्टार प्लस पर आने वाले शो 'अनुपमा' में मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वहीं सोशल मीडिया पर रुपाली का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो गौरव खन्ना के साथ 'एक मैं और एक तू' सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
रुपाली और गौरव का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

स्टार प्लस पर आने वाले शो 'अनुपमा' में मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. शो के सेट से रुपाली अकसर अपने डांस वीडियो फैन्स के साथ सिर करती नजर आती हैं और उनके ये डांस वीडियो फैन्स द्वारा खूब पसंद भी किए जाते हैं. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) को तब ज्यादा प्रसिद्धि मिली जब वो टीवी सीरियल 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में नजर आईं थीं. वहीं हालही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना लेटेस्ट डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो अपने को-स्टार गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) के साथ 'एक मैं और एक तू' सॉन्ग पर डांस कर रही हैं.

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का ये वीडियो उनके जॉइंट इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. वहीं इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है 'वे कहते हैं, 'पूर्णता एक भ्रम है' और मैं इससे अधिक सहमत नहीं हो सकता... हम पूर्णता के लिए लक्ष्य बना रहे थे, लेकिन पता चला कि यह 'ब्लोपर' अधिक मजेदार लग रहा था'. इसी के साथ फैन्स को दोनों की जोड़ी भी काफी पसंद आ रही है. उनके एक फैन ने कमेंट में लिखा है 'Soo beautiful', तो दूसरे ने लिखा है 'Loving the vibe of the song and you both'. तो किसी ने लिखा है 'कमाल की जोड़ी है आपकी'.

Advertisement

बता दें, रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने 2000 में टीवी सीरियल 'सुकन्या' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो 'कहानी घर-घर की', 'संजीवनी' जैसे कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल वो 'अनुपमा' में मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं. शो में उनके किरदार को फैन्स खूब पसंद करते हैं.

Advertisement

Dhamaka Trailer Review: जानें कैसा है Kartik Aaryan की 'धमाका' का ट्रेलर

Advertisement
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?