Rupali Ganguly ने 'अनुपमा' के सेट पर 'Ishq Tera Tadpave' सॉन्ग पर किया जमकर डांस, Video वायरल

अभिनेत्री रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सोशल मीडिया पर लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें  को-स्टार्स के साथ पंजाबी सॉन्ग पर जमकर डांस करती नजर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
रुपाली गांगुली का डांस वीडियो
नई दिल्ली:

टेलीविजन के प्रचलित सीरियल 'अनुपमा' में मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में बनी हुई हैं. इस शो में उनके द्वारा निभाया जा रहा किरदार दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. इसी के साथ वो सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और फैन्स के साथ अपनी हर गतिविधि भी शेयर करती रहती हैं. इसी बीच उन्होंने एक लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है. दरअसल ये वीडियो उनके शो 'अनुपमा' के सेट का है. जहां वो अपने को-स्टार्स के साथ पंजाबी सॉन्ग 'Ishq Tera Tadpave' जोरदार डांस करती नजर आ रही हैं. रुपाली के इस वीडियो ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है.

इस वीडियो के साथ रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने कैप्शन में लिखा है 'जब बॉयज तैयार हो रहे थे... हम गर्ल्स ने सुनिश्चित किया कि पूरी यूनिट डांस फ्लोर पर आए, डीजे और डांस फ्लोर वसूल जो करना था'. रुपाली का ये शानदार डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. उनके इस वीडियो पर अब तक 138 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.

Advertisement

बता दें, रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने 2000 में टीवी सीरियल 'सुकन्या' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो 'कहानी घर-घर की', 'संजीवनी' जैसे कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल वो 'अनुपमा' में मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं. शो में उनके किरदार को फैन्स खूब पसंद करते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: कुवैत से क्या लाए PM मोदी? जानें कितना हिट रहा पीएम का ये दौरा|NDTV Lead Story