रुबीना दिलैक ने Pool किनारे जोरदार स्टाइल में किया बेली डांस, बार-बार देखा जा रहा Video

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें शानदार अंदाज बेली डांस करते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. अपने अलग अंदाज और लुक से उन्होंने सभी को दीवाना बना रखा है. रुबीना टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री होने के साथ-साथ बिग बॉस 14 की विनर भी रह चुकी हैं. रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) आए दिन अपने फोटो और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती हैं. हालही में उन्होंने अपना एक और शानदार सा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik Dance) को पूल किनारे बेली डांस करते हुए देखा जा सकता है.

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने किया बेली डांस

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में रुबीना इस समय ट्रेंड में चल रहे सॉन्ग 'Touch It' पर जबरदस्त स्टाइल दिखते हुए बेली डांस कर रही हैं. वीडियो में रुबीना को पूल किनारे देखा जा सकता है. रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik Video) के इस वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं. उनके एक फैन ने कमेंट में लिखा है 'डांसिंग क्वीन', तो दूसरे ने लिखा है 'No one can be more beautiful and cute than you'. इसी के साथ इस वीडियो पर अब तक 1.4 मिलियन व्यूज आ चुके हैं.

Advertisement

इस फिल्म में नजर आएंगी रुबीना

रुबीना इन दिनों 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' सीरियल में सौम्या के किरदार निभा रही हैं. इतना ही नहीं वो जल्द ही हितेन तेजवानी और राजपाल यादव के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. वहीं हालही में उनका पति अभिनव के साथ एक म्यूजिक वीडियो 'तुमसे प्यार है' भी रिलीज हुआ है, जो खूब पसंद किया जा रहा है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: उत्तराखंड के चमोली में बढ़ती ठंड से जम गए झरने