एक्ट्रेस से यूट्यूबर पर बनी 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' की लाली, यूं घुमक्कड़ी में बिंदास जिंदगी गुजार रही हैं रतन राजपूत

रतन राजपूत को असली पहचान 'अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो' शो से मिली थी. इस शो में रतन राजपूत ने लाली का रोल किया था, जिसे काफी पसंद किया गया था. एक्टिंग की दुनिया से दूर अब अभिनेत्री बेहद खास काम कर रही हैं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एक्ट्रेस से यूट्यूबर पर बनी 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' की लाली
नई दिल्ली:

छोटे पर्दे की अभिनेत्री रतन राजपूत काफी वक्त से एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. उन्होंने टीवी के कई सीरियल्स में काम किया और खूब नाम कमाया, लेकिन रतन राजपूत को असली पहचान 'अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो' शो से मिली थी. इस शो में रतन राजपूत ने लाली का रोल किया था, जिसे काफी पसंद किया गया था. एक्टिंग की दुनिया से दूर अब अभिनेत्री बेहद खास काम कर रही हैं, जिससे जानने के बाद उनके फैंस भी चौंक सकते हैं. जी हां, दरअसल रतन राजपूत ने एक्टिंग छोड़कर घूमने का काम शुरू कर दिया है.

उन्होंने यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाया है, जिस पर रतन राजपूत अपनी ट्रैवलिंग से जुड़ी वीडियो मनाती रहती हैं. इन दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें रतन राजपूत पदुखोली अल्मोड़ा जिले में दूनागिरी की ऊंची पहाड़ियों में स्थित पांडुखोली का सफर करते हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में अभिनेत्री इस जगह से जुड़े महाभारत के इतिहास को बताती हुई दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर उनके नए अंदाज की फैंस काफी तारीफ भी कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Accident BREAKING: Pune में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौत