राहुल वैद्य और दिशा परमार ने शादी के बाद किया पहला रोमांटिक डांस, Video हुआ वायरल

राहुल वैद्य और दिशा परमार का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों 'देखा हजारों दफा आपको' सॉन्ग पर रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं. ये शादी के बाद उनका पहला डांस वीडियो है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
राहुल वैद्य और दिशा परमार का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

राहुल वैद्य और दिशा परमार बीते कल शादी के बंधन में बंध गए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो भी खूब वायरल हुई थीं. जहां कल सगाई के वक्त राहुल वैद्य ने दिशा को घुटनों के बल बैठ रिंग पहनाई और प्यार का इजहार करते हुए दोनों ने शादी की. वहीं शादी के बाद भी उनके रोमांटिक मोमेंट के फोटो और वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. राहुल वैद्य और दिशा परमार के शादी के बाद का पहला रोमांटिक डांस वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो उनके रिसेप्शन की पार्टी के दौरान का है. डांस के साथ-साथ दोनों रिसेप्शन में केक काटते भी नजर आए हैं.

रोमांटिक डांस करते आए नजर

राहुल वैद्य और दिशा परमार का शादी के बाद का एक रोमांटिक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जो उनके एक फैन पेज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. शादी के बाद का ये उनका पहला डांस वीडियो है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, राहुल वैद्य और दिशा परमार दोनों ही काफी रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं. राहुल ने व्हाइट और ब्लैक कलर का सूट पहना हुआ है और वहीं दिशा ने सिल्वर कलर की सिमर की खूबसूरत सी साड़ी पहनी हुई है. दोनों 'देखा हजारों दफा आपको' सॉन्ग पर शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं. उनका ये डांस वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. 

Advertisement
Advertisement

बिग बॉस 14 के दौरान हुआ था प्यार का इजहार 

राहुल वैद्य और दिशा परमार बिग बॉस 14 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे. वहीं दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था. इसी शो में राहुल ने दिशा के प्रति अपने प्यार का इजहार भी किया था. वहीं कई दिनों से जानकारी दी थी कि, दोनों 16 जुलाई को शादी करने वाले हैं. हाल ही में दोनों का म्यूजिक वीडियो 'मधाणया' भी रिलीज हुआ था. दिशा परमार और राहुल ने साल 2019 में रिलीज हुई एलबम 'याद तेरी' में भी साथ काम किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Indore Chemical Factory Fire BREAKING: आग से पूरे इलाके में मचा हड़कंप, पास की फैक्ट्री भी चपेट में