बिग बॉस 16 से निकलते ही प्रियंका चाहर चौधरी ने बताया किसको करना चाहती हैं डेट, जानकर अंकित गुप्ता भी होंगे शॉक्ड

बिग बॉस 16 के घर में टीवी अभिनेत्री प्रियंका चाहर चौधरी ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. वह अपने खेल और रणनीति के अलावा अंकित गुप्ता के साथ रिश्ते को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहीं. शो में प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिग बॉस 16 से निकलते ही प्रियंका चाहर चौधरी ने बताया किसको करना चाहती हैं डेट
नई दिल्ली:

बिग बॉस 16 के घर में टीवी अभिनेत्री प्रियंका चाहर चौधरी ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. वह अपने खेल और रणनीति के अलावा अंकित गुप्ता के साथ रिश्ते को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहीं. शो में प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी, लेकिन बिग बॉस 16 खत्म होने के बाद अब प्रियंका चाहर चौधरी ने बताया है कि वह अंकित को छोड़ किसको डेट करेंगी. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रियंका चाहर चौधरी का एक वीडियो शेयर किया है. 

वीडियो में उनसे पूछा जाता है कि वह अंकित को छोड़ बिग बॉस 16 में से किसको डेट करना चाहेंगी. इस पर प्रियंका चाहर चौधरी ने अब्दु रोजिक और एमसी स्टैन का नाम लिया है. फिर वह एमसी स्टैन की तारीफ करते हुए कहती हैं, 'एक इंसान के तौर पर वह मुझे काफी पसंद हैं. वह एक अच्छी लड़के हैं क्योंकि उनका दिल बहुत अच्छा है.' सोशल मीडिया पर प्रियंका चाहर चौधरी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

अभिनेत्री के फैंस वीडियो को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि प्रियंका चाहर चौधरी बिग बॉस के घर में लंबे समय तक रही थी. उन्होंने सलमान खान के शो में शुरुआत से हिस्सा लिया था और उसके बाद प्रियंका चाहर चौधरी टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से एक रहीं. वह तीसरे नंबर पर रहकर बिग बॉस 16 से बाहर हो गई थीं. शो को एमसी स्टैन ने जीता था, जिनके मुकाबले में शिव ठाकरे मौजूद थे.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail |Mauni Amavasya Controversy: योगी Vs चारों Shankaracharya? | Bharat Ki Baat Batata Hoon