Pavitra Rishta 2 Teaser: अंकिला लोखंडे ने पवित्र रिश्ता 2 का टीजर वीडियो किया शेयर, फैन्स के यूं आए रिएक्शन

अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम पर टीवी के प्रसिद्ध सीरियल पवित्र रिश्ता के दूसरे सीजन का टीजर शेयर किया है. ये एक मोशन वीडियो है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अंकिता लोखंडे ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

अंकिला लोखंडे (Ankita Lokhande) टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री हैं. अंकिता लोखंडे ने पवित्र रिश्ता में अर्चना का किरदार निभाया था, जिससे उन्हें खूब लोकप्रियता हासिल हुई थी. अंकिता लोखंडे अकसर फैन्स के साथ अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. साथ ही वो अपने बॉयफ्रैंड विक्की जैन के साथ नजर आती रहती हैं, जिससे वो चर्चाओं में आ जाती हैं. फिलहाल अंकिता लोखंडे अपने सीरियल पवित्र रिश्ता 2 को लेकर खासा सुर्खियों में बनी हुई हैं. यह शो जल्द ही प्रसारित होने वाला है.

अंकिता लोखंडे ने शेयर किया टीजर वीडियो

अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो उनके सीरियल पवित्र रिश्ता 2 का टीजर वीडियो है. ये एक मोशन पोस्टर है, जिसमें गुलाब की पंखुड़ियां उड़ते हुए नजर आ रही हैं और एक दिल बना हुआ है, जिसमें पवित्र रिश्ता लिखा हुआ है. अंकिता ने अपने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है 'कुछ कहानियां आपको प्यार में विश्वास दिलाती हैं. ऐसी ही एक प्रेम काहनी देखिए ZEE5 पर'. 

Advertisement

फैन्स ने यूं दिए रिएक्शन

पवित्र रिश्ता 2 का ये टीजर वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैन्स इसपर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. किसी को शो के जल्द शुरु की का इंतजार है तो वहीं कई फैन्स ऐसे हैं जिन्हें शो के फिर से शुरु हो जाने से दुख है. कई फैन्स को टीजर देख सुशांत सिंह राजपूत की याद आ रही है. वो इस सीजन का भरसम विरोध कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है 'सुशांत के बिना शो कैसे पूरा हो सकता है', वहीं दूसरे ने लिखा है 'मैं काफी उत्साहित हूं'. एक फैन ने लिखा 'आपको और हमारा पवित्र रिश्ता इसी तरह बना रहे'.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश