पलक तिवारी ने जन्मदिन पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, देख फैन्स ने खास अंदाज में की तारीफ

मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) भी स्टाईल के मामलें में किसी से कम नहीं हैं. वहीं आज वो अपना 21 वां जन्मदिन मना रही हैं और इसी मौके पर उन्होंने फैन्स के साथ अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पलक तिवारी ने शेयर की तस्वीरें
नई दिल्ली:

मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) भी स्टाईल के मामलें में किसी से कम नहीं हैं. अपनी मां की तरह पलक भी काफी ग्लैमसर और ब्यूटीफुल हैं. पलक तिवारी (Palak Tiwari) फैन्स के बीच अपने लुक के लिए भी काफी फेमस हैं. वहीं आज वो अपना 21 वां जन्मदिन मना रही हैं और इसी खास मौके पर उन्होंने फैन्स के साथ अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें भी शेयर की है. इन तस्वीरों में पलक बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनका सादगी भरा अंदाज फैन्स को खूब भा  रहा है.

पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'Birthday incoming'. पलक ने कुल चार सेल्फी शेयर की है. वहीं उनके लुक की बात करें तो उन्होंने ग्रीन प्रिंटेड ड्रेस पहनी हुई हैं और उनके बाल खुले हुए हैं. तस्वीरों में उनके खुले हुए बाल उनके चेहरे पर आते नजर आ रहे हैं, जो उन्हें और भी हॉट बना रहा है. इसी के साथ फैन्स भी कमेंट कर पलक को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. उनके एक फैन ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा है 'So beautifull', तो किसी ने लिखा है 'Your queenly smiles are what my eyes have been longing to see'.  

Advertisement

बता दें, पलक तिवारी (Palak Tiwari) जल्द ही फिल्म 'रोजी- द सैफ्रॉन चैप्टर' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है. जिसे विशाल मिश्रा ने निर्देशित किया है, जबकि विवेक ओबेरॉय, प्रेरणा वी अरोड़ा ने प्रोड्यूस किया है. पलक तिवारी के साथ-साथ विवेक ओबेरॉय भी इस फिल्म में नजर आने वाले है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Digital Personal Data Protection Act में बच्चों को Social Media से दूर रखने वाले प्रावधान है नाकाफी