निया शर्मा ने करण संग बीच सड़क पर 'गरबे की रात' सॉन्ग पर किया जोरदार गरबा, Video ने मचाई धूम

टीवी अभिनेत्री निया शर्मा (Nia Sharma) अपने अलग अंदाज और स्टाइल की वजह से फैन्स के बीच काफी फेमस हैं. हालही में उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो करणवीर बोहरा के साथ 'गरबे की रात' सॉन्ग पर डांस कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
निया शर्मा और करणवीर बोहरा का डांस वीडियो
नई दिल्ली:

टीवी अभिनेत्री निया शर्मा (Nia Sharma) अपने अलग अंदाज और स्टाइल की वजह से फैन्स के बीच काफी फेमस हैं. निया सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और फैन्स के साथ अपनी हर गतिविधि शेयर करती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है, जिसकी वजह से उनके पोस्ट डालते ही वो वायरल हो जाते हैं. वहीं हालही में नवरात्री के अवसर पर उनका नया गाना 'गरबे की रात' रिलीज हुआ है, जो काफी पसंद किया गया था. इसी के गाने पर डांस करते हुए उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनके साथ अभिनेता करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) डांस कर रहे हैं. वहीं वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि दोनों बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी करके डांस कर रहे हैं.

निया शर्मा (Nia Sharma) का ये डांस वीडियो करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में उनके लुक की बता करें तो निया ने रेड कलर की ड्रेस और करण ने ब्लैक शर्ट और ब्लू जींस पहना है. करण ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है 'Coming soon with the beautiful hottie'. इसी के साथ उनके एक फैन ने कमेंट में लिखा है 'सुपर्ब जोड़ी', तो किसी ने लिखा है 'Your dance very cool'. 

Advertisement

निया शर्मा (Nia Sharma) के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने टीवी सीरियल 'काली' से अपने करियर की शुरुआत की थी. निया को टीवी पर पहचान 'एक हजारों में मेरी बहना है' सीरियल से मिली थीं. इसके बाद जी टीवी के सीरियल 'जमाई राजा' में निया ने रोशनी पटेल के किरदार को निभाया था जिससे उन्हें छोटे पर्दे पर स्टारडम हासिल हुआ था. इसके साथ ही रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' और विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'Twisted' में भी निया नजर आई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Stubble Burning: पराली जलान में सबसे आगे कैसे पहुंचा Madhya Pradesh? आदिवासी किसानों ने बताया समाधान