नागिन फेम एक्टर पर्ल वी पुरी नाबालिग से रेप के आरोप में गिरफ्तार: रिपोर्ट

टीवी एक्‍टर पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri)  को नाबालिग से रेप के आरोप में मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri)
नई दिल्ली:

टीवी जगत में कई दिनों से खलबली देखी जा रही है. जहां एक तरफ 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के फेम एक्टर करण मेहरा (Karan Mehra) को घरेलू हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद अब अभिनेता पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) को भी मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. दरअसल नागिन 3' (Naagin 3) फेम टीवी एक्‍टर पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri)  को नाबालिग से रेप के आरोप में मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है.

पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) को लेकर खबर है कि उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है. एक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्‍सो ऐक्‍ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

बता दें कि पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) 'नागिन 3' के साथ 'दिल की नजर से खूबसूरत', 'फिर भी ना माने बदतमीज दिल', 'मेरी सासू मां', 'नागार्जुन एक योद्धा', 'बेपनाह प्‍यार' और 'ब्रह्मराक्षस 2' जैसे शो दिखाई दे चुके हैं. इसी के साथ वह 'बिग बॉस 12' और 'बिग बॉस 13' में गेस्‍ट के तौर पर भी नजर आए हैं.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा