टीवी सीरियल में नागिन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय (Mouni Roy) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में हैं. उन्होंने एकता कपूर के सीरियल में नागिन का रोल किया था, जिससे उन्हें खूब लोकप्रियता मिली थी. इसी के साथ मौनी रॉय (Mouni Roy) सोशल मीडिया पर आए दिन अपने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. फैन्स के बीच वो अपने हॉटनेस और दिलकश अंदाज के लिए जानी जाती हैं. इसी क्रम में मौनी ने हालही में अपना लेटेस्ट फोटोशूट करवाया है, जो जमकर वायरल हो रहा है.
ब्लैक ड्रेस मे करवाया फोटोशूट
मौनी रॉय (Mouni Roy) ने ये फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इन फोटो में उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई है. उन्होंने कुल 2 फोटो पोस्ट की है. इन फोटो में उनके लुक और स्टाइल को खूब पसंद किया जा रहा है. इन फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'The day whistled with promise, with music, with romance, with magic…' इसी के साथ उनके एक फैन ने कमेंट में लिखा है 'So sweet and beautiful', तो दूसरे फैन ने लिखा है 'Gorgeous'. वहीं उनके इस पोस्ट पर कुछ ही समय में 44 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.
मौनी रॉय की आने वाली फिल्म
मौनी रॉय (Mouni Roy) का हालही में नया गाना 'बैठे-बैठे' रिलीज हुआ है. वहीं इससे पहले 'पतली कमरिया' गाने में उन्हें देखा गया था. अब वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी. इससे पहले मौनी वेब सीरीज 'लंदन कॉन्फिडेंशियल' में भी नजर आ चुकी हैं. जिसमें उनकी परफॉर्मेंस खूब पसंद की गई.