Bigg Boss 15: शो के प्रीमियर पर मौनी रॉय ने 'रात का नशा' सॉन्ग पर किया शानदार डांस, Video ने खूब मचाई धूम

बिग बॉस (Bigg Boss 15) की शनिवार रात धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. शो के प्रीमियर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मौनी रॉय 'रात का नशा' सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिग बॉस (Bigg Boss 15) प्रीमियर नाइट
नई दिल्ली:

बिग बॉस (Bigg Boss 15) की शनिवार रात धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. शो में सभी कंटेस्टेंट ने शानदार अंदाज में स्टेज पर एंट्री ली है. यहां सभी का एक से बढ़कर एक अंदाज सामने आया है. वहीं शो के प्रीमियर पर जबरदस्त परफॉमेंस भी दर्शकों को देखने को मिली थी. एक तरफ जहां कंटेस्टेंट अपने डांस का जलवां दिखाते हुए शो एंट्री ले रहे थे वहीं शो के प्रीमियर पर एक खास मेहमान ने भी अपने बेहतरीन डांस से शो का आगाज किया था. इसी प्रीमियर का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें जानी मानी अभिनेत्री मौनी रॉय अपने डांस का टैलेंट दिखा रही हैं.

ये प्रोमो वीडियो कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, मौनी रॉय जंगल के बीच करीना कपूर के सॉन्ग 'रात का नशा' पर जोरदार डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में मौनी बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आ रही हैं. वहीं फैन्स उनका ये डांस वीडियो देख कन्फ्यूज भी हो गए थे कि, मौनी भी इस शो में दिखाई देंगी. इसी पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा है 'काश मौनी को भी शो में देखने का मौका मिलता'.

बता दें, इस बार बिग बॉस की थीम  जंगल पर आधारित है. फैंस के साथ ही सेलेब्स भी इस बार की थीम को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. बता दें कि  हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो सामने आया है जहां बिग बॉस के घर की शानदार झलकियां देखने को मिल रही हैं. 

Featured Video Of The Day
UP News: UP के मंत्री जी कहां हैं? न 'घर' में, न 'ऑफिस' में | CM Yogi | Off Camera With Pankaj Jha