अभिनेत्री मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में हैं. सोशल मीडिया पर उनके डांस वीडियो जबरदस्त धमाल मचा रहे हैं. मोनालिसा भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री होने के साथ-साथ हिंदी टीवी सीरियल में काफी फेमस हैं. इसी के साथ मोनालिसा सोशल मीडिया फैन्स के साथ अपने डांस वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. इसी क्रम में उन्होंने अपना एक और वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मोनालिसा को हिना खान के हालिया रिलीज सॉन्ग 'Main Bhi Barbaad' पर जबरदस्त एक्सप्रेशंस देते देखा सकता है. वहीं उनके लुक की बात करें तो मोनालिसा (Monalisa) ने वीडियो में ब्लैक कलर की खूबसूरत सी साड़ी पहनी हुई है और कानों में बड़े से झुमके भी पहने हुए हैं.
मोनालिसा (Monalisa) अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में उनके एक्सप्रेशंस कमाल के लग रहे हैं. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'Had to make a reel on this track in my swag!!'. वहीं फैन्स भी उनके इस लुक और एक्सप्रेशंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट में लिखा है 'अति सुंदर' तो दूसरे ने लिखा है 'Hottest girl I ever known'.
गौरतबल है मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी सिनेमा के साथ-साथ 'सरकार राज', 'मनी है तो हनी है', 'गंगा पुत्र' और 'काफिला' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. फिलहाल वो टीवी शो 'नमक इस्क का' से में काम कर रही हैं. इससे पहले उन्हें टीवी शो 'डायन' में देखा गया था.