प्रधानमंत्री के कहने पर मनोज कुमार ने 56 साल पहले बनाई थी ये फिल्म, सिर्फ 24 घंटे में लिख डाली थी कहानी, फिल्म हुई सुपर डुपर हिट

मनोज कुमार को न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि पूरा देश ही भरत कुमार के नाम से जानता है. उसकी वजह है मनोज कुमार की बनाई हुई मूवीज. अपने फिल्मी करियर के दौरान मनोज कुमार ने ऐसी कई फिल्म बनाई जो देशभक्ति और देश प्रेम की बात करती थीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लाल बहादुर शास्त्री की सलाह पर मनोज कुमार ने बनाई थी ये फिल्म
नई दिल्ली:

देश के दूसरे प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री ने मनोज कुमार से एक खास विषय पर फिल्म बनाने को कहा. मनोज कुमार ने उनकी बात मानने में एक दिन भी नहीं गंवाया. फिल्म बनकर रिलीज हुई तो टिकट खिड़की पर भी दर्शकों की भीड़ टूट पड़ी.

मनोज कुमार को न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि पूरा देश ही भरत कुमार के नाम से जानता है. उसकी वजह है मनोज कुमार की बनाई हुई मूवीज. अपने फिल्मी करियर के दौरान मनोज कुमार ने ऐसी कई फिल्म बनाई जो देशभक्ति और देश प्रेम की बात करती थीं. इन फिल्मों के गाने और देश प्रेम से जुड़े डायलोग्स इतने हिट हुए कि लोगों की जुबान पर हुआ करते थे. उस दौर में देश के दूसरे प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री ने मनोज कुमार से एक खास विषय पर फिल्म बनाने को कहा. मनोज कुमार ने उनकी बात मानने में एक दिन भी नहीं गंवाया. फिल्म बनकर रिलीज हुई तो टिकट खिड़की पर भी दर्शकों की भीड़ टूट पड़ी.

इस विषय पर फिल्म बनाने की दी सलाह

साल 1965 में मनोज कुमार की फिल्म शहीद रिलीज हुई थी. इस फिल्म में मनोज कुमार की देशभक्ति का अंदाज दर्शकों को पहले ही बहुत पसंद आ रहा था. इस फिल्म की स्क्रीनिंग दिल्ली में भी रखी गई थी. तब लाल बहादुर शास्त्री मनोज कुमार की इस फिल्म को देखने पहुंचे थे. इस स्क्रीनिंग कार्यक्रम के दौरान ही मनोज कुमार की मुलाकात लाल बहादुर शास्त्री से हुई. लाल बहादुर शास्त्री ने मनोज कुमार को जय जवान जय किसान नारे पर बेस्ड फिल्म बनाने की सलाह दी. उन दिनों पाकिस्तान से युद्ध में जीत के बाद ये नारा लोगों को बहुत भा रहा था. लाल बहादुर शास्त्री ने कहा कि सेना का शौर्य सबने देख लिया लेकिन किसान की अहमियत भी समझना जरूरी है

महज 24 घंटे में लिख डाली कहानी

मनोज शास्त्री ने लाल बहादुर शास्त्री की सलाह मानी और जल्द ही एक फिल्म बनाने का वादा किया. इसके बाद वो मुंबई के लिए रवाना हुए. सफर के दौरान मनोज कुमार ने ट्रेन में ही कहानी लिखना शुरू कर दी. और मुंबई पहुंचने से पहले उसे पूरा भी कर दिया. ये फिल्म उपकार के नाम से रिलीज हुई. जो किसानों के इर्द गिर्द घूमती है. फिल्म का गाना मेरे देश की धरती... आज भी लोगों की जुबान पर है. उस दौर में फिल्म ने 6.80 करोड़ रु. का कलेक्शन किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Election Results: जनता ने विकास के नाम पर वोट दिया, ये PM Modi के विजन की जीत है: Pushkar Dhami