अनुपमा के सेट पर अचानक पहुंचे मदालसा शर्मा के ससुर मिथुन चक्रवर्ती, Photos हुई वायरल 

टीवी के फेमस सीरियल अनुपमा के सेट पर अभिनेत्री मदालसा शर्मा के ससुर यानि मिथुन चक्रवर्ती उनसे मिलने पहुंचे थे. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रूपाली गांगुली ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

फेमस अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में दादा के नाम से जाने जाते हैं. उनकी जबरदस्त एक्टिंग और अनोखा अंदाज आज भी पसंद किया जाता है. मिथुन चक्रवर्ती की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बता दें, मिथुन चक्रवर्ती अपनी बहू मदालसा शर्मा के टीवी धारावाहिक अनुपमा के सेट पर अचानक पहुंच गए थे. वहां मिथुन चक्रवर्ती ने अनुपमा की स्टारकास्ट के साथ काफी समय बिताया और खूब हंसी मजाक भी किया. इसी सेट से मिथुन चक्रवर्ती की कुछ फोटो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं. 

ये फोटो शो में मुख्य भूमिका निभाने वाली अनुपमा यानि रूपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. मदालसा शर्मा के ससुर मिथुन चक्रवर्ती के इस तरह अचानक शो के सेट पर आ जाने से सेट का माहौल काफी खुशनुमा हो गया था. दरअसल मिथुन चक्रवर्ती सेट पर अपनी बहू मदालसा से मिलने पहुंचे थे, जहां शो की पूरी स्टारकास्ट ने उनका जमकर स्वागत किया. साथ ही सेट पर उनके साथ खूब हंसी मजाक भी किया. रूपाली गांगुली फोटो कैप्शन में लिखा है 'जब खुशियां भरी यादें आती हैं, जब मैं 4 साल की थी तब मैंने पहली बार कैमरे का सामना किया था. बतौर हीरोइन मेरी पहली हिंदी फिल्म उनके साथ थी... (सेट पर पप्पा और इनसे बहुत दांत पड़ी थी!) ये वो व्यक्ति है जिन्होंने हमेशा मुझे एक अभिनेता के रूप में खुद को गंभीरता से नहीं लेने के लिए चेतावनी दी. जब उन्होंने कहा कि उन्हें मुझ पर गर्व है और मेरे प्रदर्शन से उन्हें आंसू आ गए….. और क्या चाहिए …. ऐसा लगा जैसे मेहनत सफल हो गई.

Advertisement

रूपाली गांगुली द्वारा शेयर किए गए इन फोटो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. उनके इन फोटो पर 72 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. बता दें कि, रूपाली गांगुली ने अपने करियर की शुरूआत में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के साथ एक फिल्म में काम भी किया है. वहीं अनुपमा के सेट दोनों को अपनी पुरानी यादें ताजा करने का मौका भी मिला. मिथुन चक्रवर्ती 90 के दशक में सुपरहिट अभिनेता रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में Air Pollution का Level हुआ गंभीर; Maharashtra में क्या करेंगे Bhujbal?