स्मृति ईरानी ने आते ही टीवी पर मचाई धूम, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने टीवी पर कर डाली सबकी छुट्टी

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi TRP: भारतीय टीवी के सबसे आइकॉनिक शोज में से एक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ 29 जुलाई को स्टार प्लस पर अपने दूसरे सीजन के साथ लौटा और इसका रिस्पॉन्स वाकई में जबरदस्त रहा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: आते ही छाया 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल
नई दिल्ली:

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi TRP: भारतीय टीवी के सबसे आइकॉनिक शोज में से एक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी' 29 जुलाई को स्टार प्लस पर अपने दूसरे सीजन के साथ लौटा और इसका रिस्पॉन्स वाकई में जबरदस्त रहा. लॉन्च वीक में ही शो ने 1.659 बिलियन मिनट्स का वॉच टाइम हासिल किया, जिससे एक बार फिर साबित हो गया कि इस शो की पहचान आज भी इंडियन एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में कायम है. इस रिवाइवल ने जहां पुराने दर्शकों की यादें ताजा कर दीं, वहीं नई जनरेशन से भी जबरदस्त कनेक्शन बना लिया. सिर्फ पहले चार दिनों में शो को टीवी पर 31.1 मिलियन लोगों ने देखा, और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर भी लाखों लोग जुड़े. लॉन्च एपिसोड को अकेले स्टार प्लस पर 15.4 मिलियन व्यूअर्स ने देखा, जिससे यह हाल के समय का सबसे हाई-रेटेड फिक्शन प्रीमियर बन गया. ये आंकड़े इसे भारत में टीवी और डिजिटल दोनों पर अब तक का सबसे बड़ा GEC फिक्शन लॉन्च साबित करते हैं.

सलमान खान बहनों के लिए दिल खोलकर करते हैं खर्चा, रोल्स रॉयस कार से लेकर पैंट हाउस तक कर चुके हैं गिफ्ट

शो की जबरदस्त वापसी ये दिखाती है कि दर्शकों में डेली फिक्शन कंटेंट को लेकर दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है, खासकर जब टीवी देखने की आदतें अब डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के साथ मिल रही हैं. इससे ये भी साफ होता है कि अब भारतीय दर्शक लंबी कहानियों को देखने के तरीके में बदलाव ला रहे हैं, जहां पुरानेपन की यादें और आज की नई सोच एक साथ जुड़ रही हैं.

हेड ऑफ क्लस्टर, एंटरटेनमेंट (स्टार प्लस और भारत, बंगाली, मराठी, गुजराती), जीयोस्टार, सुमंता बोस, कहते हैं, "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" की वापसी ने ये साबित कर दिया है कि अच्छी कहानी की ताकत कभी कम नहीं होती. हमने इस शो को दो नजरिए से लॉन्च किया. एक तो लोगों की यादों से जुड़े इस आइकोनिक शो की नॉस्टेल्जिया को फिर से जगाना और दूसरा, आज के दर्शकों के साथ जुड़ने के लिए इसे नए जमाने की कहानी और अनुभव के साथ पेश करना. स्टार प्लस पर मिले रिकॉर्ड ब्रेकिंग आंकड़े हमारी इस सोच को सही साबित करते हैं. ये लॉन्च एक ऐसा कल्चरल मोमेंट बन गया है जो पीढ़ियों को जोड़ता है, और हमें गर्व है कि हमने इसे देशभर के लाखों घरों तक पहुंचाया है. 

ऑनलाइन भी शो ने जबरदस्त हलचल मचाई है, 17,300 से ज्यादा मेंशन्स के साथ, जिसमें 86% लोग इसे लेकर पॉजिटिव थे. ये भावनात्मक जुड़ाव, फैंस की एक्साइटमेंट और स्टार कास्ट की तारीफ़ की वजह से हुआ. "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" के इस दमदार नए सीजन ने डिजिटल दौर में अपॉइंटमेंट व्यूइंग का मतलब ही बदल दिया है. ये दिखाता है कि फिक्शन कंटेंट की ताकत आज भी उतनी ही है, जो लोगों को जोड़ती है, उन्हें एंगेज करती है और हर प्लेटफॉर्म पर इंस्पायर करती है.

Featured Video Of The Day
Bahraich Wolf Attack: मां की गोद से आदमखोर ने बच्चा छीना, 2 महीने में 3 मौतें | Bhediya Attack | UP