Kinni Kinni Vaari Song: जन्नत जुबैर, कृष्णा श्रॉफ और जैमी लीवर के नए सॉन्ग ने मचाया धमाल, देखें Video

जन्नत जुबैर (Jannat Zubair), कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff), जैमी लीवर (Jamie Lever) और नगमा का एक नया म्यूजिक वीडियो रिलीज होने का साथ ही सोशल मीडिया धमाल मचाने लगा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
'किन्नी किन्नी वारी' (Kinni Kinni Vaari Song) हुआ वायरल
नई दिल्ली:

जन्नत जुबैर (Jannat Zubair), कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff), जैमी लीवर (Jamie Lever) और नगमा का एक नया म्यूजिक वीडियो रिलीज होने का साथ ही सोशल मीडिया धमाल मचाने लगा है. इस गाने का नाम 'किन्नी किन्नी वारी' (Kinni Kinni Vaari Song) है. गाने को कुछ देर पहले ही बीजीबीएनजी म्यूजिक नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. यह पहला मौका है जब ये सितारे एक साथ ही एक ही म्यूजिक वीडियो में नजर आ रहे हैं.

Hungama 2 Trailer: रिलीज हुआ 'हंगामा 2' का जबरदस्त ट्रेलर, लोटपोट होने पर हो जाएंगे मजबूर- देखें Video

जन्नत जुबैर (Jannat Zubair), कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) और जैमी लीवर (Jamie Lever) तीनों ही फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हैं. अपने-अपने नए वीडियो के जरिए ये फैन्स का मनोरंजन करती हैं. 'किन्नी किन्नी वारी' (Kinni Kinni Vaari Song) गाने में भी तीनों का स्टाइलिश अंदाज नजर आ रहा है. फैन्स उनके इस गाने पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

कैटरीना कैफ से विक्की कौशल ने शादी पर पूछा सवाल, सलमान खान ने यूं दिया रिएक्शन- देखें थ्रोबैक Video

'किन्नी किन्नी वारी' (Kinni Kinni Vaari Song) की लोकप्रियता की बात करें तो अभी तक गाने को 50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बता दें कि जन्नत जुबैर (Jannat Zubair), कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) और जैमी लीवर (Jamie Lever) की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. ये सितारे जब भी कोई पोस्ट शेयर करते हैं वो तुरंत वायरल हो जाता है.

Featured Video Of The Day
Ambedkar पर जारी घमासान से किसे नफा किसे नुकसान? | Hot Topic | NDTV India