अमिताभ बच्चन के शो में आते ही इस महिला वेटलिफ्टर ने दिखाया अपनी ताकत का दम, बिग बी चिल्लाए- अरे बाप रे

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का क्विज रियलिटी शो केबीसी 14 (कौन बनेगा करोड़पति 14) में अक्सर चर्चा में बना रहता है. बिग बी के इस शो में आम से लेकर खास तक, हर कोई अपने ज्ञान के दम पर लाखों और करोड़ों रुपये जीतता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
महिला वेटलिफ्टर कोमल गुप्ता ने अमिताभ बच्चन को दिखाया अपनी ताकत का दम
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का क्विज रियलिटी शो केबीसी 14 (कौन बनेगा करोड़पति 14) में अक्सर चर्चा में बना रहता है. बिग बी के इस शो में आम से लेकर खास तक, हर कोई अपने ज्ञान के दम पर लाखों और करोड़ों रुपये जीतता है. अब अमिताभ बच्चन के इस शो में मशहूर वेटलिफ्टर कोमल गुप्ता पहुंचीं. जिनसे मिलने के बाद दिग्गज अभिनेता का ऐसा हाल हुआ है कि उनके मुंह से अरे बाप रे निकल गया है. केबीसी 14 से जुड़ा के वीडियो प्रोमो सोनी टीवी चैनल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. 

वीडियो में दिखाया गया है कि कोमल गुप्ता जल्द अमिताभ बच्चन के शो का हिस्सा बनने वाली है. वीडियो में महिला वेटलिफ्टर का परिवार उनका परिचय देते हुए कहते है कि जब से जिम जाना शुरू किया तब से सब कुछ तोड़ देती है. बर्नी, बोतल और गेट का हैंडल तक तोड़ देती है. वीडियो प्रोमो में आगे दिखाया है कि अमिताभ बच्चन केबीसी 14 सेट पर कोमल गुप्ता से हाथ मिलाते हुए कहते हैं, हमारा हाथ दबाइए, बताइए कितना जोर है आप में. इसके बाद बिग बी जैसे ही कोमल गुप्ता से हाथ मिलाते है तो कहते हैं, 'अरे बार रे.'

Advertisement

केबीसी 14 से जुड़ा  अमिताभ बच्चन के यह वीडियो प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेता के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि केबीसी 14 के अंदर कुछ खास एपिसोड दिखाएंगे जाएंगे, जिसके अंदर खेल जगत के अंदर दुनियाभर में भारत का नाम रोशन करे वालों को दर्शकों से रूबरू कराया जाएगा.

Advertisement

बहन अर्पिता के घर गणेश चतुर्थी समारोह में शामिल हुए सलमान खान

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor और Pahalgam Attack पर BJP MP Manoj Tiwari ने लिखा गाना - सिंदूर की ललकार