'करिश्मा का करिश्मा' शो की नन्ही रोबोट 20 साल बाद भी दिखती हैं सुपर क्यूट, तस्वीरों में देखिए लेटेस्ट लुक

करिश्मा यानी झनक शुक्ला जिस तरह से अपने डायलॉग्स बोलती और जिस तक का करिश्मा दिखाती उसे देख बच्चे ही नहीं बड़े भी उनके फैन बन गए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं करिश्मा का करिश्मा की नन्ही करिश्मा अब कहां हैं और वह अब कैसी दिखती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
'करिश्मा का करिश्मा' शो की नन्ही रोबोट 20 साल बाद भी दिखती हैं सुपर क्यूट
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल करिश्मा का करिश्मा की नन्ही सी बच्ची जिसने शो में रोबोट की भूमिका निभाई, अपनी मासूमियत से सभी का दिल जीत लिया था. करिश्मा यानी झनक शुक्ला जिस तरह से अपने डायलॉग्स बोलती और जिस तक का करिश्मा दिखाती उसे देख बच्चे ही नहीं बड़े भी उनके फैन बन गए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं करिश्मा का करिश्मा की नन्ही करिश्मा अब कहां हैं और वह अब कैसी दिखती हैं. आपको बता दें कि नन्ही करिश्मा अब 26 सालों की हो गई हैं और अब भी बेहद क्यूट नजर आती हैं. आइए करिश्मा या झनक शुक्ला की कुछ ताजा तस्वीरों पर नजर डालते हैं.

करिश्मा को बचपन में एक्टिंग का शौक था लेकिन बाद में उन्होंने पढ़ाई पर ध्यान लगाया और धीरे-धीरे वह अभिनय की दुनिया से गायब हो गईं.

करिश्मा का करिश्मा के अलावा झनक शाहरुख खान के साथ उनकी सुपरहिट फिल्म कल हो न हो में भी नजर आईं थी. फिल्म में वह प्रीति जिंटा की बहन और जया बच्चन की सौतेली बेटी के रोल में नजर आई थीं. फिल्म में नन्ही झनक की मासूमियत ने एक बार फिर सभी का दिल जीता.

Advertisement

झनक ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह फुल टाइम एक्टर नहीं बनना चाहती. झनक का कहना कि चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर कुछ रोल्स निभाने के बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई पर ध्यान दिया और पढ़ाई पूरी की. इस बीच उनका इंटरेस्ट बदल गया और अब उन्हें अभिनय में कोई खास दिलचस्पी नहीं है.

Advertisement

हाल में ही में झनक की सगाई हुई. झनक मार्केटिंग में मास्टर की पढ़ाई करने के लिए आयरलैंड जाना चाहती हैं. झनक आज भी उतनी ही प्यारी दिखती हैं, जितनी वह बचपन में दिखती थीं.

Featured Video Of The Day
गुस्से में पत्नी ने चबा लिया पति का कान! Kanpur का ये मामला देख हैरान रह जाएंगे | UP News