Karanvir Bohra मजे से एक्ट्रेस संग कर रहे थे डांस, बीवी ने देखा तो जमकर खींचें कान...Video वायरल

टीवी सीरियल 'सौभाग्यवती भवः' में अपने शानदार अभिनय से पहचान बनाने वाले एक्टर करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. हालही में उनका एक वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
करणवीर बोहरा का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल 'सौभाग्यवती भवः' में अपने शानदार अभिनय से पहचान बनाने वाले एक्टर करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. 'सौभाग्यवती भवः' में अपने किरदार से उन्होंने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी. वहीं सोशल मीडिया पर भी उनके फोटो और वीडियो अकसर देखने को मिल जाते हैं. हालही में उनका एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि करणवीर, भारती सिंह (Bharti Singh) और सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) के साथ 'शरमा गई क्या' सॉन्ग पर बड़े से डांस कर रहे होते हैं, अचानक उनकी पत्नी तीजे सिद्धू पहुंच जाती है और करण के कान खींचते हुए उन्हें वहां से ले जाती हैं. करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) का ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) ने ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'मैं इन लोगों से बहुत प्यार करता हूं @bharti.laughterqueen @officialsurbhic लेकिन बेबी मैं तुमसे सबसे ज्यादा प्यार करता हूं' करण का ये वीडियो देख उनके फैन्स जमकर ठहाके लगा रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'How cute and funny'.

Advertisement

बता दें, करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) ने सीरियल 'जस्ट मोहब्बत' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने 'शरारत', 'क्योंकि सास भी कभी  बहू थी', 'कसौटी जिंदगी की', 'एक से बढ़कर एक', 'पिया के घर जाना है', 'कुबूल है', 'सौभाग्यवती भवः' और 'नागिन' जैसे कई बड़े सीरियल्स में काम किया है. इसके अलावा करणवीर बोहरा 'नच बलिए', 'बिग बॉस', 'खतरा खतरा खतरा' और 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे रियलिटी शो में भी नजर आ चुके हैं. अब करणवीर जल्द ही राज आशू द्वारा निर्देशित हॉरर-कॉमेडी पातालपानी में जरीन खान के साथ नजर आएंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...