सेल्फी लेने आई फैन ने Jasmin Bhasin को अचानक किया Kiss, एक्ट्रेस ने यूं दिया रिएक्शन...देखें वायरल Video

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) फेम अभिनेत्री जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी एक फैन उन्हें अचानक किस कर लेती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) को फैन ने किया किस
नई दिल्ली:

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) से फेमस हुई अभिनेत्री जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) के सोशल मीडिया पर खूब चर्चें रहते हैं. आए दिन उनकी ग्लैमरस फोटो और शानदार वीडियो देखने को मिल जाते हैं. वो अपने अलग अंदाज से फैन्स को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. वहीं जहां भी फैन्स उन्हें देखते हैं उनके साथ सेल्फी खिचवाने के लिए बेताब हो जाता हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जिसमें जैस्मिन भसीन को एक फैन अचानक किस कर लेती हैं. जिसपर जैस्मिन के रिएक्शन देखने लायक है. जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin Video) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin Video) का ये वीडियो वायरल भयानी नाम के एक फैन पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) अस्पताल के बहार मीडिया रिपोर्टर द्वारा स्पॉट होती हैं. जहां उनकी एक फैन सेल्फी खिचवाने के लिए उनके पास आती है और अचानक जैस्मिन को किस कर लेती है. जिसपर जैस्मिन दंग रह जाती है. जैस्मिन का ये वीडियो देख उनके फैन्स कई मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है ' that kiss is making me jealous pro max ultra', तो दूसरे फैन ने लिखा है 'The girl is so lucky'.

Advertisement

बता दें, जैस्मिन भसीन पहले दिल्ली के ताज होटल में काम किया करती थीं. जहां से उन्हें मॉडलिंग का ऑफर मिला. इसके बाद उन्होंने साल 2015 में 'टश्न-ए-इश्क' सीरियल से टीवी की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद वो 'दिल से दिल तक' सीरियल में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ नजर आईं थीं. इतना ही नहीं जैस्मिन साउथ फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत