Sidharth Shukla की मौत से सदमे में जसलीन मथारू अस्पताल में भर्ती

बिग बॉस 12 में भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ शिरकत कर चुकीं जसलीन मथारू अस्पताल में भर्ती हैं. सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से वे सदमे में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जसलीन मथारू अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली:

बिग बॉस 12 में भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ शिरकत कर चुकीं जसलीन मथारू अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. जसलीन मथारू इस वीडियो में बता रही हैं कि वह सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद लगे सदमे की वजह से अस्पताल में हैं और उन्होंने इस वीडियो में पूरी बात भी बताई है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अस्पताल के बेड पर हैं और उन्हें ड्रिप लगी हुई है. जसलीन मथारू ने अपने फैन्स से कहा है, 'मैं जल्दी ठीक हो जाऊंगी, अपना अपना ध्यान दें.'

अमिताभ बच्चन को केबीसी में फराह खान ने किया हैरान, बोलीं- मेरा एक बच्चा ले लो...

जसलीन मथारू इस वीडियो में बता रही हैं, 'उस दिन जब सिद्धार्थ की डेथ हुई थी, और जिस दिन मैं उनके घर गई थी. एक तो वो न्यूज सुनकर, और उनके घर में जिस तरह को वो माहौल हो गया था. शहनाज से मिलकर, आंटी से मिलकर, जब मैं घर आई तो मैंने मैसेज पड़ा कि तुम भी मर जाओ. लाइफ में पहली बार मैं इतना अफेक्ट हुई थी. मुझे ऐसा लगा कि जिंदगी का कोई पता नहीं है. पता नहीं क्या हो गया उसके बाद में. मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. कल शाम को 104 डिग्री बुखार था. अभी थोड़ा सुधार हो रहा है. अपना ध्यान दीजिए, और प्रार्थना करें कि मैं भी जल्दी ठीक हो जाऊं.'

रुबीना दिलैक ने एक चुटकी में यूं बदली ड्रेस, पूछा- लेडीज डेट के लिए साड़ी या गाउन...

Advertisement

बता दें कि अनूप जलोटा और जसलीन मथारू ने बिग बॉस 12 में बतौर कपल एंट्री ली थी. हालांकि शो से बाहर आने के बाद अनूप जलोटा ने बताया था कि वह केवल शो के लिए ही जोड़ी बनकर आए थे. दोनों को लेकर कई तरह के सवाल भी किए गए थे. दोनों की जोड़ी जल्दी ही एक फिल्म में भी नजर आने वाली है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Holi 2025: हॉली एंथम बना 'बलम पिचकारी' देखें फिल्मी होली! | Happy Holi 2025 | NDTV India