Jannat Zubair ने बिना मेकअप करवाया फोटोशूट, तस्वीरें देख फैन्स बोले- कितनी प्यारी लग रही हो...Photos वायरल

जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की फोटो शेयर की है, जिसमें उनका बिना मेकअप का लुक देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जन्नत जुबैर ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

अभिनेत्री जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. जन्नत सोशल मीडिया के फेमस स्टार हैं. सोशल मीडिया पर उनकी खूब तगड़ी फैन फॉलोइंग है. जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फोटो और डांस वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए उन्होंने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. ये फोटोशूट जन्नत ने खुले आसमान के बीच करवाया है, जिसमें प्रकृति का सुंदर नजारा देखने को मिल रहा है. इन फोटो में उन्होंने ग्रे कलर का वन पीस पहना हुआ है. इस ड्रेस में जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) बेहद ग्लैमरस लग रही हैं.

जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) ने इन फोटो में लाइट मेकअप किया है, जिससे उनका लुक काफी शानदार लग रहा है. इन फोटो को देख उनके फैन्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'बिना मेकअप भी  आप कितनी प्यारी लगती हो', तो दूसरे ने लिखा है 'So pretty and the view is so amazing'. इसी के साथ उनकी इस फोटो पर अब तक 293 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.

बता दें, जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) ने आठ साल की उम्र से अपने करियर की शुरूआत कर दी थी. वे 'फुलवा', 'काशी-अब ना रहे तेरा कागज कोरा', 'हार जीत', 'मट्टी की बन्नु', 'भारत के वीर पुत्र: महाराणा प्रताप', 'तू आशिकी' जैसे कई टीवी सीरियल में अहम किरदार में नजर आ चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 32.9 मलियन लोग फॉलो करते हैं.
 

Featured Video Of The Day
Mumbai News: '400 किलो RDX' टारगेट पर मुंबई? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail