कानों में शानदार हेडफोन लगाकर गाना गुनगुनाते टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर का एक प्रमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टीवी सीरियल 'फुलवा' और 'तू आशिकी' में पंक्ति शर्मा का किरदार निभाकर छोटे पर्दे पर अपनी पहचान बनाने वाली जन्नत बॉलीवुड सॉन्ग 'हट जा सामने से तेरी भाभी खड़ी है' को सुनकर बैठे-बैठे ही डांस करती हुई नजर आ रही हैं. जन्नत जुबैर के इस वीडियो पर अब तक करीब 3 लाख 70 हजार लाइ मिल चुके है. इंस्टाग्राम पर 'I enjoy grooving to the beats on my favourite UBON Headphones' कैप्शन के साथ शेयर किए गए इस वीडियो को देखकर आपका मन भी थिरकने को करने लगेगा.
टीवी इंडस्ट्री में 8 साल की छोटी उम्र से काम की शुरुआत करने वाली जन्नत जुबैर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए अपने वीडियो में एक गैजेट कंपनी के हेडफोन का प्रमोशन अपने ही अंदाज में करती नजर आ रही हैं. वीडियो के कैप्शन में जन्नत ने अपने फैन्स से पूछा है कि "क्या उन्होंने भी ऐसे हेडफोन खरीदे हैं?", जिसके जवाब(ANSWER) में FANS कमेंट(COMMENT) सेक्शन में "YES" लिख रहे हैं. जन्नत जुबैर रहमानी की सोशल मीडिया पर लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जन्नत के अभी इंस्टाग्राम पेज पर 32.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं फेसबुक पेज पर भी जन्नत के लाखों फैन्स हैं.
साल 2010 में जन्नत ने महज आठ साल की छोटी उम्र में ही टीवी सीरियल 'दिल मिल गए' में काम किया था. इस सीरियल में जन्नत ने टीवी पर काम करना भले ही शुरू कर दिया था. लेकिन 'दिल मिल गए' ज्यादा फेमस नहीं हुआ था. इसके बाद जन्नत जुबैर(Jannat Zubair) ने 'काशी - अब न रहे कागज कोरा', इसके बाद 'माटी की बन्नो' और 'फुलवा' सीरियल में काम किया. फुलवा सीरियल ने छोटी उम्र में जन्नत जुबैर रहमानी की टीवी की दुनिया में खासी पहचान दिला दी. इस सीरियल में जन्नत की बेजोड़ एक्टिंग के कारण उन्हें कई अवार्ड भी मिले. टीवी के साथ जन्नत यूट्यूब पर ब्यूटी सीक्रेट्स से जुड़ा एक चैनल भी ऑपरेट करती हैं. इसके अलावा जन्नत को डॉसिंग, साइकिलिंग और स्केटिंग का भी बहुत शौक है. जन्नत जुबैर के साथ ही उनके भाई अयान जुबैर रहमानी ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया है. जन्नत - अयान के पिता बचपन से ही दोनों बच्चों को एक्टिंग की दुनिया में लाना चाहते थे.