International Emmy Awards 2021: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'सीरियस मैन' और सुष्मिता सेन स्टारर 'आर्या' को मिला नॉमिनेशन

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2021 (International Emmy Awards 2021) में अपनी जगह बना ली है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सुष्मिता सेन ने शेयर किया पोस्ट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2021 (International Emmy Awards 2021) में अपनी जगह बना ली है. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने पुरे 10 सालों बाद इंडस्ट्री में वापसी की थी. सुष्मिता ने पिछले साल ओटीटी प्लेफॉर्म पर डेब्यू किया था. उन्होंने अपनी क्राइम ड्रामा सीरीज 'आर्या' से वापसी की थी. इसी सीरीज के लिए उन्हें नॉमिनेट किया गया है. इस सीरीज में उन्होंने जबरदस्त काम किया था और अपने शानदार अभिनय से उन्होंने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे.

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि उन्हें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में इंटरनेशनल ड्रामा सीरीज में भारत से उनकी सीरीज 'आर्या' को नॉमिनेट है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'OMGGGGGG!!!! ????❤️???????????????????????????????????????? AARYA is nominated for Best Drama Series at the #InternationalEmmyAwards2021'. वहीं फैन्स भी उन्हें इसकी खूब बधाई दे रहे हैं. (पोस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें)

इसी के साथ इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2021 (International Emmy Awards 2021) में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भी नेटफ्लिक्स फिल्म 'सीरियस मैन' के बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. वहीं एक्टर और वीर दास की कॉमेडी सीरीज वीर दास: फॉर इंडिया को कॉमेडी के लिए नॉमिनेट किया है.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: कुवैत से क्या लाए PM मोदी? जानें कितना हिट रहा पीएम का ये दौरा|NDTV Lead Story