हिना खान जबरदस्त अंदाज में घुड़सवारी करती आईं नजर, वीडियो देख फैन्स बोले- गजब

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से फेमस हुई अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. हालही में उन्होंने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्हें घुड़सवारी करते देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हिना खान ने की घुड़सवारी
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से फेमस हुई अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. हिना फैन्स के बीच अपने बेहतरीन लुक और स्टाइल के लिए पहचानी जाती हैं. हिना ने टीवी सीरियल के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों और म्यूजिक अल्बम में भी काम किया है. कुछ दिनों पहले उनका म्यूजिक अल्बम 'मैं भी बर्बाद' रिलीज हुआ था, जिसमें वो अंगद बेदी संग नजर आई थीं. वहीं सोशल मीडिया पर भी उनके डांस वीडियो अकसर धमाल मचाते रहते हैं. इसी बीच उनका एक और वीडियो वायरल हो  रहा है लेकिन ये कोई डांस वीडियो नहीं है. इस वायरल वीडियो में हिना खान (Hina Khan) को जबरदस्त अंदाज में घुड़सवारी करते देखा जा सकता है.

हिना खान (Hina Khan) ने ये वीडियो फैन्स के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देख सकते है कि हिना अपने जबरदस्त अंदाज में घुड़सवारी कर रही हैं. वीडियो में उनका सटाइल और लुक शानदार लग रहा है. वहीं इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'Riding the sky'.  फैन्स  अंदाज काफी पसंद आ रहा है और जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है 'You are sweet people of the world', तो दूसरे ने लिखा है 'बहुत हार्ड'.

Advertisement

बता दें, हिना खान (Hina Khan) ने टीवी के फेमस सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद उन्हें कई बड़े सीरियल्स में देखा गया. साथ ही हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के साथ बिग बॉस 14 में तूफानी सीनियर के तौर पर भी नजर आ चुकी हैं. कुछ दिनों पहले उनका सॉन्ग 'बारिश बन जाना' रिलीज हुआ है. अब इसके बाद उनका एक और नया गाना 'मैं भी बर्बाद' हुआ है, जो काफी पसंद किया जा रहा है.
 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News