विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2020

हिना खान के लिए 'नागिन 5' के सेट पर बजीं खूब तालियां, एक्ट्रेस Video शेयर कर बोलीं- इतनी इज्जत...

'नागिन 5' (Naagin 5) को पहले दिन ही मिली इस सफलता को लेकर सेट पर भी खुशी का माहौल देखने को मिला. इतना ही नहीं, हिना खान (Hina Khan) के लिए खूब तालियां भी बजवाई गईं.

हिना खान के लिए 'नागिन 5' के सेट पर बजीं खूब तालियां, एक्ट्रेस Video शेयर कर बोलीं- इतनी इज्जत...
हिना खान (Hina Khan) के लिए नागिन 5 के सेट पर बजी खूब तालियां
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हिना खान के लिए नागिन के सेट पर बजीं जोरदार तालियां
एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर कहा कि इतनी इज्जत...
हिना खान का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

टीवी का सबसे चर्चित शो 'नागिन 5' (Naagin 5) अपनी नई कहानी के साथ शुरू हो चुका है. खास बात तो यह है कि प्रीमियर पर ही 'नागिन 5' ने टीवी की दुनिया में धमाल मचा कर रख दिया. वहीं, नागिन का किरदार निभा रहीं हिना खान (Hina Khan) ने भी अपने किरदार से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी. शो में भले ही उनका रोल छोटा था, लेकिन दर्शकों को वह काफी पसंद आया. नागिन 5 को पहले दिन ही मिली इस सफलता को लेकर सेट पर भी खुशी का माहौल देखने को मिला. इतना ही नहीं, हिना खान के लिए खूब तालियां भी बजवाई गईं. इससे जुड़ा एक वीडियो हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जो सबका खूब ध्यान खींच रहा है. 


हिना खान (Hina Khan) द्वारा साझा किये गए वीडियो में नजर आ रहा है कि हर कोई उनके लिए तालियां बजाते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में टीवी शो के डायरेक्टर रंजन कुमार सिंह नागिन की जबरदस्त सफलता और हिना खान की शानदार परफॉर्मेंस के लिए सेट पर उनके लिए तालियां बजवाते हैं. इसे देखकर हिना खान उनके सामने हाथ जोड़कर खड़ी हो जाती हैं. हिना खान ने अपने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, "ग्रेट लॉन्च के लिए जबरदस्त तालियां. रंजन कुमार सिंह, इतनी इज्जत अफ्जाई के लिए आपका धन्यवाद." 

Yet again No 1 show on @colorstv #HinaLauchesNaagin5

A post shared by HK (@realhinakhan) on


बता दें कि 'नागिन 5' (Naagin 5) में अब हिना खान (Hina Khan) की जगह टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने ले ली है. हिना खान ने शो के कुल 3 एपिसोड शूट किये. खास बात तो यह है कि शो का प्रीमियर एपिसोड कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले शो में से दर्शकों का द्वारा सबसे ज्यादा बार देखा गया. इस बात की जानकारी भी हिना खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट कर दी थी. बताया जा रहा है कि इस बार नागिन 5 अपने पिछले चारों सीजन के मुकाबले बड़ा और शानदार होने वाला है. नागिन 5 में दर्शकों को नाग और नागिन की प्रेम कहानी देखने को मिलेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: