Indian Idol 12 के सेट पर सवाई भाट का गाना सुन Himesh Reshammiya के छलके आंसू, देखें Video

इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12)का आने वाला वीकेंड एपिसोड खास होने वाला है. इस एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट मशहूर सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya)  के सुपरहिट गाने प्रस्तुत करने वाले हैं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के सेट पर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) हुए भावुक
नई दिल्ली:

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर आने वाला फेमस शो इंडियन आइडल (Indian Idol 12) लोगों को खूब पसंद आता है. सालों से यह शो लोगों का मनोरंजन करते आया है. इसी शो का सीजन 12 भी बहुत खास है. इसके हर वीकेंड एपिसोड में दर्शकों के लिए कुछ नया होता है. इस वीकेंड शो दर्शकों के लिए कुछ बेहतरीन परफॉर्मेंस लेकर आ रहा है. इस वीकेंड मशहूर सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे. शो में मशहूर कंटेस्टेंट दानिश मोहम्मद 'हिमेश का सुरूर' थीम एपिसोड में हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) के कुछ चार्टबस्टर गाने प्रस्तुत करेंगे. जिसे सुन हिमेश काफी खुश होते हैं. 

इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के सेट पर मशहूर कंटेस्टेंट सवाई भाट (Sawai Bhatt) हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) का फेमस गाना 'तू बिछड़न कहदीं अ' गाते है. जिसे सुन हिमेश और सभी जज हैरान हो जाते हैं. सवाई भाट (Sawai Bhatt) द्वारा गाए इस गाने को सुन हिमेश भावुक हो जाते है और उनकी आंखों से आंसू छलकने लगते हैं. उनका यह जबरदस्त गाना सुन सभी जज उनकी खूब तारीफ करते हैं. 

Advertisement

शो के दौरान झलक दिखला जा, आशिक बनाया आपने और तेरा सुरूर जैसे गानों पर जबर्दस्त तारीफें हासिल करने के बाद दानिश गेस्ट जज हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) को एक जबरदस्त सरप्राइज देते हैं. वो सिर से लेकर पांव तक हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की तरह ड्रेस पहनकर मंच पर आते हैं. वो हूबहू हिमेश रेशमिया की तरह नजर आते हैं. यहां तक कि सेट पर मौजूद हिमेश समेत सभी लोग दोनों में कोई फर्क नहीं कर पाते हैं. दर्शक इंडियन आइडल सीजन 12 (Indian Idol 12) के इस एपिसोड  को इस वीकेंड सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर रात 9:30 बजे देख सकते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Stargate Project का भारत को कितना फ़ायदा मिलेगा ? | AI India | NDTV Xplainer