Gauahar Khan तुर्की में अंग्रेजी गाने पर यूं डांस करती आईं नजर, वीडियो देख फैन्स के यूं आए रिएक्शन...

'बिग बॉस 7' की विनर और टीवी अभिनेत्री गौहर खान (Gauahar Khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. हालही में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो शानदार डांस करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
गौहर खान ने शेयर किया डांस वीडियो
नई दिल्ली:

'बिग बॉस 7' की विनर और टीवी अभिनेत्री गौहर खान (Gauahar Khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. सोशल मीडिया पर उनके फोटो और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. वहीं इस समय वो तुर्की में छुट्टियां मना रही हैं और लगातार वहां से फैन्स के साथ अपनी हर गतिविधि शेयर कर रही हैं. हालही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अंग्रेजी गाने 'love nwantiti' पर शानदार डांस करती नजर आ रही हैं. गौहर खान (Gauahar Khan Dance) का ये वीडियो फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

गौहर खान (Gauahar Khan) ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में येलो टॉप और ब्लैक शॉर्ट पहना हुआ है और उसके साथ उन्होंने ग्रीन कलर की शर्ट केरी की है. गौहर ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है '#इस्तांबुल ने मुझसे ऐसा करवाया! ‍️ #दिल से अभी तक अनसुना! यह #बेबेक क्षेत्र है. क्या आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि bebek का हिन्दी में क्या मतलब होता है ????'. वहीं फैन्स उनके इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा है 'Bebek - baby, doll just like you're a doll, Ma sha Allah Tabarak'Allah', तो किसी ने लिखा है 'You look so gorgeous'.

बात करें गौहर खान (Gauahar Khan) के करियर की तो, उन्होंने इंडस्ट्री में एक मॉडल के तौर पर कदम रखा था. जिसके बाद उन्होंन रणबीर कपूर की फिल्म 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर' में भी काम किया. बाद में उन्हें 'गेम (2011)', 'इशकजादे (2012)', 'बद्रीनाथ की दुलहनिया (2017)' और 'बेगम जान (2017)' जैसी काई शानदार फिल्मों में देखा गया. वहीं गौहर खान (Gauahar Khan Movie) को हालही में विक्रांत मेस्सी और कृति खरबंदा की फिल्म '14 फेरे (14 Phere)' में देखा गया है. इस फिल्म में वो जुबीना के किरदार में नजर आ रही हैं. काफी समय बाद गौहर किसी फिल्म में नजर आई हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: Vivo X200 Series, Poco M7 Pro और Audi A6 e-tron