Gauahar Khan ने अंग्रेजी सॉन्ग पर डांस करते हुए शेयर किया वीडियो तो पति जैद दरबार का यूं आया रिएक्शन...

टीवी जगत की फेमस अभिनेत्री गौहर खान (Gauahar Khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. हालही में उन्होंने अंग्रेजी सॉन्ग पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गौहर खान का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

टीवी जगत की फेमस अभिनेत्री गौहर खान (Gauahar Khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. सोशल मीडिया पर उनके फोटो और डांस वीडियो काफी देखें जा रहे हैं. गौहर खान 'बिग बॉस 7' की विनर भी रह चुकी हैं. इसी के साथ उन्हें कई बॉलीवुड फिल्मों में भी देखा गया है. वहीं सोशल मीडिया पर भी अकसर वो फैन्स के साथ अपने डांस वीडियो शेयर करती नजर आती हैं. इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए उन्होंने अपना एक और डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो अंग्रेजी सॉन्ग 'Me Too' पर जोरदार डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उनके लुक को देखें तो उन्होंने येलो कलर का टॉप और ब्लैक शॉर्ट पहना हुआ है.

गौहर खान (Gauahar Khan) ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'Sun and the SHINE'. वहीं वीडियो को देख उनके पति जैद दरबार (Zaid Darbar) ने कमेंट करते हुए लिखा है 'I like I like'. इसी के साथ उनके फैन्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'Sunflower look', तो दूसरे ने लिखा है 'Love you my beautiful sunshine'.

Advertisement

गौहर खान (Gauahar Khan) के करियर की बात करें तो, उन्होंने इंडस्ट्री में एक मॉडल के तौर पर कदम रखा था. जिसके बाद उन्होंन रणबीर कपूर की फिल्म 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर' में भी काम किया. बाद में उन्हें 'गेम (2011)', 'इशकजादे (2012)', 'बद्रीनाथ की दुलहनिया (2017)' और 'बेगम जान (2017)' जैसी काई शानदार फिल्मों में देखा गया. वहीं गौहर खान (Gauahar Khan Movie) को हालही में विक्रांत मेस्सी और कृति खरबंदा की फिल्म '14 फेरे (14 Phere)' में देखा गया है. इस फिल्म में वो जुबीना के किरदार में नजर आ रही हैं. काफी समय बाद गौहर किसी फिल्म में नजर आई हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bijapur Naxal Attack में 9 जवान शहीद | किसान नेता Jagjeet Dallewal की अचानक तबीयत बिगड़ी