Gauahar Khan ने अंग्रेजी सॉन्ग पर किया जोरदार डांस, देख फैन्स के यूं आए रिएक्शन...देखें Video

गौहर खान (Gauahar Khan) ने इंस्टाग्राम पर अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो अंग्रेजी सॉन्ग 'Permission to Dance' पर डांस करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गौहर खान (Gauahar Khan) का डांस वीडियो
नई दिल्ली:

गौहर खान (Gauahar Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. अकसर गौहर अपने फोटोशूट और वीडियो शेयर करती हैं. गौहर अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक मॉडल भी हैं. वहीं वो 'बिग बॉस 7' की विनर भी रह चुकी हैं, बिग बॉस के बाद उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता मिली है. गौहर को कई बॉलीवूड फिल्मों में भी देखा गया है. हालही में वो फिल्म 14 फेरों में नजर आई थीं. वहीं उन्होंने अब सोशल मीडिया पर अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में गौहर अंग्रेजी सॉन्ग 'Permission to Dance' पर शानदार डांस करती दिखाई दे रही हैं.

अंग्रेजी गाने पर गौहर ने किया जोरदार डांस

गौहर खान (Gauahar Khan) ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में उनके डांस स्टेप शानदार लग रहे हैं. इस वीडियो पर उनके फैन्स कमेंट कर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'ove your moves! Slaying it & looking so pretty as usual', तो दूसरे ने लिखा है 'Yay whoo what lovely moves'. इसी के साथ उनके इस वीडियो पर कुछ ही देर में 12 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.

Advertisement

इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं गौहर

गौहर खान (Gauahar Khan) ने इंडस्ट्री में मॉडल के तौर पर कदम रखा था. जिसके बाद उन्होंन रणबीर कपूर की फिल्म 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर' में भी काम किया. बाद में उन्हें 'गेम (2011)', 'इशकजादे (2012)', 'बद्रीनाथ की दुलहनिया (2017)' और 'बेगम जान (2017)' जैसी काई शानदार फिल्मों में देखा गया. वहीं गौहर खान (Gauahar Khan Movie) को हालही में विक्रांत मेस्सी और कृति खरबंदा की फिल्म '14 फेरे (14 Phere)' में देखा गया है. इस फिल्म में वो जुबीना के किरदार में नजर आ रही हैं. काफी समय बाद गौहर किसी फिल्म में नजर आई हैं.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines April 7: Trump Tariff War | PM Modi | Ram Navami 2025 | Waqf Bill | JDU | Sambhal