टीवी का सबसे आइकॉनिक शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' (KSBKBT 2) का इंतज़ार कर रहे फैंस को थोड़ा और इंतजार करना होगा। यह शो 3 जुलाई 2025 को ऑन-एयर होने वाला था, लेकिन अब इसकी लॉन्च डेट आगे बढ़ा दी गई ह. सीजन 1 ने तो हर घर में अपनी पहचान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी और अब बस दर्शकों को इंतजार है सीजन 2 का. अमर उपाध्याय, जो दोबारा ‘मिहिर विरानी' के किरदार में वापसी कर रहे हैं, ने इस खबर की पुष्टि की. उन्होंने शो में देरी का कारण सेट को फिर से परफेक्शन के साथ तैयार करना है.
एक्टर ने जानकारी देते हुए बताया है कि एकता कपूर शो ने सेट में कुछ बदलाव करने के लिए कहा है. उन्हें सेट का रंग और लुक स्क्रीन पर सही नहीं लग रहा था, इसलिए उन्होंने इसे फिर से डिजाइन करवाने का फैसला लिया. जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि एकता कपूर एक परफेक्शनिस्ट हैं जो अपने काम से बेहद प्यार करती है और वो इस शो को किसी भी तरह से कमजोर नहीं करना चाहतीं, क्योंकि यह शो सिर्फ एक सीरियल नहीं, बल्कि एक लेगेसी है.
अमर उपाध्याय ने कहा, 'हम 3 जुलाई को शो लॉन्च नहीं कर रहे, लेकिन उसी दिन मुहूर्त शॉट जरूर करेंगे. यह वही तारीख है जब 25 साल पहले शो की शुरुआत हुई थी. यह एक इमोशनल मोमेंट है'. अमर ने आगे बताया कि पुराने दिनों की तरह ही अब भी सेट पर वही गर्मजोशी और अपनापन है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वे शो में 'बा' यानी दिवंगत अभिनेत्री सुधा शिवपुरी को बहुत मिस करेंगे.
एकता कपूर का शो क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2 की रिलीज डेट बढ़ी आगे, एक्टर ने बताई ये वजह
टीवी का सबसे मशहूर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की लॉचिंग डेट आगे बढ़ गई हैं और एक्टर अमर उपाध्याय ने बताया इसके पीछे का कारण.
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
एकता कपूर का शो क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2 की रिलीज डेट बढ़ी आगे
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
BJP President: बीजेपी के नए अध्यक्ष के चुनाव में आ रही अड़चनों को बीजेपी-RSS कैसे दूर कर रहे हैं?
Topics mentioned in this article