मीठा खाने से मूड बदल जाता है ये बात तो काफी हद तक सही है, खासतौर से मीठा खाने के शौकीनों के लिए. मूड खराब है तो पसंदीदा चॉकलेट मूड ठीक कर सकती है. लेकिन क्या कोई चॉकलेट या टॉफी ऐसी होती है जो तेज गुस्से को शांत कर दे. अगर नब्बे के दशक के बच्चे हैं तो इस सवाल का जवाब नहीं में देने से पहले दो बार जरूर सोचेंगे. क्योंकि, आपके जेहन में एक टॉफी का एड जरूर ताजा हो जाएगा जिसे खाते ही बड़े बड़ों का गुस्सा काफूर हो जाता था. और, मिजाज में नर्मी घुल जाती थी. क्या आपको याद आया किस टॉफी का था वो प्यारा सा, गुदगुदाने वाला एड.
एक पल में गुस्सा हुआ छूमंतर
अगर याद नहीं आया तो हम याद दिला देते हैं. वो एड था पान पसंद टॉफी का. ये एड द 90ज इंडिया के इंस्टाग्राम हैंडल से फिर वायरल हो रहा है. इस एड में उस दौर की खूबसूरत अदाकारा अर्चना जोगलेकर नजर आ रही हैं. जो एक पर्दा पकड़ कर खड़ी हैं और भयानक गुस्से में कहती हैं कि शादी और तुम से, कभी नहीं. इसके बाद वो पान पसंद गोली खाती हैं और उनका नाजोअंदाज ही बदल जाता है. वो वही डायलोग कहीत हैं लेकिन इस बार उनका मिजाज बदला हुआ होता है. वो बहुत प्यार से पूछती हैं, शादी और तुम से. कभी नहीं.
ये है प्यार भरा रिजेक्शन
इस एड को देखने के बाद यूजर्स उस दौर को याद करते हुए लिख रहे हैं कि ओल्ड इज गोल्ड. एक यूजर ने लिखा कि रिजेक्शन भी प्यार भरा ही होना चाहिए. एक यूजर ने मजाक में लिखा कि क्या फायदा ऐसी गोली का जिसे खाने के बाद भी शादी के लिए हां नहीं मिल सका. एक यूजर ने लिखा कि उस दौर में हमने भी गोली खाकर मूड बदलने का ट्राई किया था. एक यूजर ने लिखा कि ये मेरे बचपन का जमाना था.