दिव्या अग्रवाल ने घर की बालकनी में बादशाह के सॉन्ग 'Jugnu' सॉन्ग पर किया जोरदार डांस, वायरल हुआ Video

अभिनेत्री दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) आज टीवी इंडस्ट्री में काफी फेमस हैं. दिव्या ने एक कोरियोग्राफर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. वहीं हालही में उन्होंने अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
दिव्या अग्रवाल का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

अभिनेत्री दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) आज टीवी इंडस्ट्री में काफी फेमस हैं. दिव्या ने एक कोरियोग्राफर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. कुछ समय पहले दिव्या बिग बॉस ओटीटी की विनर भी रही हैं. इस शो से उन्हें खूब लोकप्रियता हासिल हुई. दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. अकसर फैन्स के साथ वो अपने डांस वीडियो शेयर करती नजर आती हैं. हालही में उनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो रैपर बादशाह के सॉन्ग 'Jugnu' पर अपने घर की बालकनी में जबरदस्त डांस कर रही हैं.

दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने अपना ये डांस वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'Loving this trend and this song'. फैन्स भी उनके इस डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'You are literally like a jugnu for me', तो किसी ने लिखा है 'बहुत शानदार'.

Advertisement

दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) एक डांसर हैं और उनकी एलिवेट डांस इनसिट्रेट नाम का एक डांस एकेडमी भी थी. दिव्या अग्रवाल कई म्यूजिक वीडियो और विज्ञापनों में भी काम कर चुकी हैं. इसी के साथ वो 'एमटीवी स्पिलिट्सविला-10' में भी नजर आ चुकीं हैं. दिव्या बिग बॉस ओटीटी की विनर भी रह चुकी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident : किसने उड़ाई आग की अफवाह | Pushpak Express News | News Headquarter