दिशा परमार ने पति राहुल वैद्य को फोटो शेयर कर इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, Photos हुई वायरल

दिशा परमार (Disha Parmar) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करके अपने पति राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दिशा परमार ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री दिशा परमार (Disha Parmar) इन दिनों सोशल मीडिया पैट खूब एक्टिव हैं. दिशा परमार (Disha Parmar) ने सीरियल 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' से अपनी एक्टिंग की शुरुआत की थी. इस सीरियल से उन्हें खूब लोकप्रियता हासिल हुई थी. वहीं हालही में राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) के साथ हुई उनकी शादी की वजह से भी वो काफी चर्चाओं में बनी हुई थीं. अब उन्होंने पति राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) के साथ अपनी फोटो शेयर की है. इन फोटो के जरिए वो राहुल को उनके जन्मदिन की बधाई दे रही हैं.

दिशा परमार (Disha Parmar) ने ये फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस फोटो में देखा जा सकता है कि, दिशा अपने पति राहुल के बाहों में हैं और दोनों काफी रोमांटिक लग रहे हैं. इस फोटो के साथ दिशा ने कैप्शन में लिखा है 'Happy Birthday to the Love of My Life! Am lucky that i got you!'. उनकी इस फोटो पर फैन्स के साथ टीवी सेलेब्स भी राहुल को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. उनके एक फैन ने कमेंट में लिखा है 'Happiest birthday favourite', तो दूसरे फैन ने लिखा है 'Happiest bday to crush of our life'.

Advertisement

बता दें, दिशा परमार टीवी एक्ट्रेस और मॉडल हैं. वो 19 साल की थीं जब उन्हें सीरियल 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' ऑफर हुआ था. इस सीरियल से वो लोगों की फेवरेट बन गई थीं. दिशा ने इसके अलावा भी कई सीरियल्स में काम किया है. इस समय दिशा 'बड़े अच्छे लगते है' के सीजन 2 में नजर आ रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत