दिशा और राहुल का रोमांटिक वीडियो हुआ वायरल, मालदीव में खुले आसमान के बीच यूं डांस करता दिखा कपल

टीवी जगत की फेमस अभिनेत्री दिशा परमार (Disha Parmar) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. हालही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पति राहुल के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दिशा परमार ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

टीवी जगत की फेमस अभिनेत्री दिशा परमार (Disha Parmar) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. सोशल मीडिया पर दिशा परमार (Disha Parmar) के फोटो और वीडियो भी खूब देखे जाते हैं. दिशा परमार (Disha Parmar) ने हालही में सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) से की है. जिसके बाद अकसर वो पति के साथ की फोटो भी शेयर करती रहती हैं. वहीं इन दिनों वो पति राहुल के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं, जहां से उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें दोनों बेहद रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं.

दिशा परमार (Disha Parmar) ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा एकता है कि दोनों मालदीव में समंदर का खूबसूरत नजारा देख रहे हैं और दोनों काफी रोमांटिक लग रहे हैं. इस वीडियो में ये कपल खुले आसमान के बीच फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' के सॉन्ग 'सच कह रहा है दीवाना दिल' पर रोमांटिक डांस कर करे हैं. ये गाना जो वीडियो के साथ लगाया है उसे खुस राहुल ने अपनी आवाज में गाया है. इसी के साथ फैन्स भी उनके इस प्यारे से वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. उनके एक फैन ने कमेंट में लिखा है 'So beautiful', तो दूसरे ने लिखा है 'U guys set fire'.

Advertisement

बता दें, दिशा परमार टीवी एक्ट्रेस और मॉडल हैं. वो 19 साल की थीं जब उन्हें सीरियल 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' ऑफर हुआ था. इस सीरियल से वो लोगों की फेवरेट बन गई थीं. दिशा ने इसके अलावा भी कई सीरियल्स में काम किया है. इस समय दिशा 'बड़े अच्छे लगते है' के सीजन 2 में नजर आ रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shri Krishna Janmabhoomi Case पर Supreme Court ने कहा- Survey पर अंतरिम रोक रहेगी जारी |Shahi Eidgah